enewsmp.com
Home देश-दुनिया ट्राफिक अव्यवस्था एक राष्ट्रीय समस्या , आखिर कब लगेगा अंकुश ....?

ट्राफिक अव्यवस्था एक राष्ट्रीय समस्या , आखिर कब लगेगा अंकुश ....?

सीधी(ईन्यूज एमपी)- लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं के लिए कंही न कंही बेलगाम यातायात व्यवस्था भी जिम्मेदार है, जी हाँ गौर किया जाये तो ज्यादातर भारी वाहन सड़को पर बेलगाम दौड़ते रहते है और जब मन चाहा जहां चाहा वंही अपना वाहन खड़ा कर देते है जिसके कारण आये दिन सड़क पर हादसे होते रहते है हाइवे पर जगह जगह संचालित ढ़ाबो के किनारे ज्यादातर भारी वाहन उन्ही के आस पास खड़े रहते है और फिर कोई न कोई वाहन उनकी चपेट में आ जाता है या फिर उनके कारण दुर्घटना का शिकार हो जाता है |

बतादे कि आये दिन नेशनल हाईवे व अन्य जगहों पर सड़क किनारे खड़े वाहनों से टकराकर दुर्घटनाए होती रहती है, लेकिन प्रशासन व यातायात की जिम्मेदारी सँभालने वाले अमले द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है ।

सड़कों के किनारे संचालित होटल ढाबा भी अनियंत्रित ट्राफिक ब्यावस्था के लिये जिम्मेदार हैं , कंही न कंही इन पर कोई लगाम नही होता यही कारण है कि सड़कों के किनारे मनमर्जी ढाबा संचालित हो रहे हैं और सभी नियम कायदों को दरकिनार कर गलत कामों को अंजाम दिया जाता है ।

उचित होगा कि शासन प्रशासन सभी होटलों / ढावों पर लगाम कसे । अन्यथा ट्राफिक रूल्स की गसी तरह धज्जियां उड़ती रहेंगी ।

Share:

Leave a Comment