enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश संविदा व निगम-मंडलों के कर्मचारीओ को भी मिलेगा स्वास्थ्य बीमा का लाभ.....?

संविदा व निगम-मंडलों के कर्मचारीओ को भी मिलेगा स्वास्थ्य बीमा का लाभ.....?

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश के लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना कमलनाथ सरकार जल्द लागू करेगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसका खाका खींच लिया है। इसमें संविदा, निगम और मंडलों के कर्मचारियों को भी शामिल किया जा सकता है। विभागीय मंत्री डॉ.गोविंद सिंह ने बताया कि योजना में साढ़े सात लाख मौजूदा, लगभग पांच लाख पेंशनर्स और उनके परिवारों को सामान्य रूप से पांच लाख और गंभीर बीमारियों में दस लाख रुपए तक का कैशलैस इलाज मिलेगा। सामान्य प्रशासन मंत्री ने बताया कि विभिन्न् निगम, मंडलों सहित संविदा पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को भी योजना का लाभ देने पर विचार कर रहे हैं।

दस हजार रुपए तक ओपीडी व्यय भी देने की व्यवस्था

योजना में सभी कर्मचारियों और पेंशनर्स को हैल्थ कार्ड जारी किया जाएगा। इसके माध्यम से उन्हें चयनित अस्पतालों में बिना भुगतान किए चिकित्सा सुविधा मिलेगी। भुगतान क्रियांवयन एजेंसी के माध्यम से बीमा कंपनी सीधे अस्पताल को करेगी। एक्सीडेंट अथवा अन्य इमरजेंसी के मामलों में सूचीबद्ध अस्पताल के अलावा अन्य में इलाज करवाने के लिए संबंधित सीएमओ से रैफर करवाने का प्रावधान भी रखा जाएगा। इलाज और ऑपरेशन खर्च के अलावा दस हजार रुपए तक ओपीडी व्यय भी देना की व्यवस्था योजना में रखी गई है। ब्लड प्रेशर, शुगर जैसी बीमारियों की दवाओं के खर्च का प्रावधान योजना में किया जा रहा है। मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को सरकार की ओर से यह बड़ा तोहफा होगा।

Share:

Leave a Comment