enewsmp.com
Home सीधी दर्पण आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने की सदस्यता लेने की अपील......

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने की सदस्यता लेने की अपील......

सीथी(ईन्यूज एमपी)- आजाद अध्यापक शिक्षक संघ प्रदेश भर में एक लाख आजीवन सदस्य बनाकर सबसे बड़ा कर्मचारी संगठन होने का इतिहास बनाएगा । यह बातें संघ के प्रमुख सचिव हरीश मिश्र , प्रांतीय उपाध्यक्ष विजय तिवारी ने कहा। पदाधिकारी द्वय ने कहा कि संघ के आजीवन सदस्यता से अध्यापक शिक्षक संवर्ग के किसी साथी की आपातकाल में सहायता की जा सकेगी साथ ही किसी भी आजीवन सदस्य के शोषण के खिलाफ आजाद अध्यापक शिक्षक संघ आंदोलनत्मक रुख अपना कर हर संभव मदद करेगा। अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के प्रांत अध्यक्ष भरत पटेल के निर्देश पर हर जिले के प्रांतीय संभागीय जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारियों को संघ में ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने के निर्देश दिए गए हैं जिनकी समीक्षा स्वयं प्रांत अध्यक्ष भरत पटेल एवं प्रमुख सचिव हरीश मिश्रा द्वारा साप्ताहिक की जावेगी। अध्यापक शिक्षक संवर्ग के प्रत्येक साथियों से आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की सदस्यता स्वैच्छिक रूप से लेने की अपील की गई है जिससे संघ की संकुल स्तर से लेकर प्रांतीय स्तर तक के गठन की प्रक्रिया भी पूरी की जा सके। संघ की सदस्यता के आधार पर पुरानी पेंशन की बहाली , 20/50 के फार्मूले के तहत सरकार द्वारा किए जा रहे सेवानिवृत्त पर रोक लगाने , दो संतान से अधिक की संख्या , शैक्षणिक कार्य के अलावा अन्य कार्यों से शैक्षिक अमले को मुक्त रखने, रविवार या अन्य अवकाश के दिनो में शिक्षकों के होने वाले प्रशिक्षण पर रोक लगाने इत्यादि की लड़ाई संगठन द्वारा पूरी ताकत के साथ लड़ी जाकर अध्यापक शिक्षक संवर्ग के हितों एवं अधिकारों की रक्षा करना आजाद अध्यापक शिक्षक संघ का मूल उद्देश्य होगा।संघ के प्रमुख सचिव हरीश मिश्र, प्रांतीय उपाध्यक्ष विजय तिवारी ने आजाद अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा संगठनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से शैक्षणिक गुणवत्ता में सतत गुणात्मक सुधार की प्रक्रिया में राज्य शिक्षा केंद्र जिला शिक्षा केंद्र जनपद शिक्षा केंद्र में विभिन्न प्रशासनिक एवं अकादमिक पदों में गणित भौतिकी रसायन जीवविज्ञान एवं अंग्रेजी विषय के शिक्षकों को स्कूलों मे अध्यापन कार्य के लिए मुक्त कराकर सामाजिक विज्ञान और अन्य विषय के शिक्षकों को नियुक्त कराने की आवश्यक पहल शासन स्तर से पूरे प्रदेश मे की जायेगी।

Share:

Leave a Comment