enewsmp.com
Home सीधी दर्पण खाद दुकान में सीधी एसडीएम का छापा ....

खाद दुकान में सीधी एसडीएम का छापा ....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- खाद कि कालाबाजारी रोकने व किसानों को आसानी से खाद उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं,इसी तारतम्य में आज एसडीएम नीलाम्बर मिश्र , तहसीलदार गोपद बनास एवं वरिष्ठ कृषि अधिकारी सीधी के द्वारा ग्राम मुठिगवा कला में स्थित खाद कि दुकान सिंगरौली ग्रीन ग्राइण्डिग एण्ड फर्टिलाइजर्स का औचक निरीक्षण किया गया जहां दुकान के स्टाक रजिस्टर में आवक जावक दर्ज नहीं पाया गया,साथ ही दुकान के लाइसेंस के साथ संलग्न नक्शा गलत पाया गया नक्से में 4 दुकानें दिखाई गई थी लेकिन स्थल पर महज एक ही दुकान मौजूद पाई गई।

हांसिल जानकारी के मुताबिक मौके पर स्टाक रजिस्टर में दर्ज संख्या से मिलान करने पर स्टाक में डीएपी, यूरिया, व अन्य फर्टिलाइजर कम पाए गए साथ ही रजिस्टर में नियमित रूप से एन्ट्री नहीं होना पाया गया है।

आज गोपदबनास एसडीएम नीलाम्बर मिश्र के नेतृत्व में की गई छापेमार कार्यवाही के दौरान मिली अनियमितता से जाहिर होता है कि जिले में व्यापक स्तर पर खाद बीज का गोरख धंधा फलफूल रहा है , देखना होगा कि आगे जिला प्रशासन अंकुश लगा पाता है या नही ....?

Share:

Leave a Comment