enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मौसम ने बदले मिजाज, भोपाल समेत कई जिलों में हुई बरसात.....

मौसम ने बदले मिजाज, भोपाल समेत कई जिलों में हुई बरसात.....

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- शाम करीब 4 बजे से भोपाल में तेज बारिश शुरू हो गई, जो पांच बजे तक जारी रही। भोपाल के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश हुई। मौसम विभाग के विशेषज्ञों के अनुसारपश्चिम विक्षोभ का असर मध्यप्रदेश में दिख रहा है, इस कारणबारिश हुई है। मौसम विभाग ने बताया कि ऐसी स्थिति अगले तीन दिन तक रह सकती है। होशंगाबाद में तेज बारिशके कारण किसानों काधान भीग गया। मंडियों में खुले में रखेधान कोकिसानों ने तिरपाल डालकर बचाने की कोशिश की।

भोपाल में सुबह से सूरज की बादलों के साथ लुकाछिपी जारी थी, दोपहर बाद बादल छाए हल्की बारिश होने लगी। भोपाल शहर में तेज बारिश के साथ हवा और बिजली कड़की हवाओं से दुकानों के लगे होर्डिंग तक उखड़ कर उड़ गए। मौसम के रुख बदलने और कई स्थानों पर हुई बूंदाबांदी से सीजन में पहली बार दिन का तापमान 7 डिग्री तक लुढ़क गया है। भोपाल में न्यूनतम 0.6 डिग्री गिरकर आज 12.6 डिग्री दर्ज किया गया। यह भी सामान्य से दो डिग्री अधिक है। यहां सुबह धुंध रही और दृश्यता 1500 मीटर तक रही।गुनामें मौसम ने करवट ली है, जिले के उत्तरी हिस्सों में बारिश हुई है, बाकी जगह बादल और धुंध छाई हुई है। रात में बादलों के बावजूद तेज ठंड रही। पारा 11 डिग्री तक पहुंच गया है।

सर्दी के सीजन में पहली बारिश से किसानों को फायदा। कुछ ऐसी ही स्थिति रायसेनमें रही यहां पर कई जगह हुई बूंदाबांदी हुई और सुबह 11 बजे तक कोहरा छाया रहा।मुरैना में हल्की बारिश, फसलों को होगा लाभ मौसम विभाग ने कहा कि राजधानी भोपाल में भी बारिश हुई है और 12 और 13 दिसंबर को बूंदाबांदी भी होने का अनुमान है।

मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वरिष्ठ वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि भोपाल में बारिश दोपहर बाद हुई है। इससे ठंड बढ़ने की पूरी संभावना है। पीके साहा ने बताया कि 12 से 14 दिसंबर के बीच ग्वालियर, चंबल एवं सागर संभाग के जिलों तथा भोपाल संभाग के राजगढ़ जिले में कहीं कहीं ओलावृष्टि हो सकती है। इसके बाद आसमान साफ हो जाएगा।मौसम का मिजाज फिर बदलने के साथ कड़ाके की ठंड शुरु होगी। गुरुवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री पर्वतीय स्थल पचमढ़ी में रिकार्ड हुआ। बैतूल में 8.2, उमरिया में 9.4, ग्वालियर में 9.6, दितया में 9.9 तथा रीवा में 10.2 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

Share:

Leave a Comment