enewsmp.com
Home सीधी दर्पण तीन संतान के संबंध में शिक्षकों को नोटिस जारी होने पर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने की बैठक .कलेक्टर को ज्ञापन देने का लिया निर्णय .

तीन संतान के संबंध में शिक्षकों को नोटिस जारी होने पर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने की बैठक .कलेक्टर को ज्ञापन देने का लिया निर्णय .

सीधी (ईन्यूज एमपी)-जिला प्रशासन सहित जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अध्यापक शिक्षक संवर्ग को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का इन दिनों नया तरीका अपनाया जा रहा है जिस के संबंध में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला इकाई सीधी की आवश्यक बैठक विकासखंड मझौली के उत्कृष्ट विद्यालय में जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय सचिव हरीश मिश्रा की अध्यक्षता एवं प्रदेश उपाध्यक्ष विजय तिवारी की विशिष्ट अतिथि में आयोजित की गई। ब्लॉक अध्यक्ष विनय मिश्र बैठक में उपस्थित अध्यापकों शिक्षकों द्वारा बताया गया कि बर्ष 1998 की भर्ती शिक्षाकर्मी अध्यापक शिक्षक संवर्ग के लोगों को भी 2001 में या उसके बाद तीसरी संतान का बहाना लेकर अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस एवं निलंबन जैसे कार्यवाही का भय दिखाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है जबकि इस संबंध में मात्र शासन द्वारा विधानसभा स्तर पर संकुल स्तरों से जानकारी चाही गई है शासन स्तर पर इस संबंध में अभी कोई कार्यवाही करने के निर्देश नहीं होने के बावजूद जिला स्तर पर अधिकारियों द्वारा अध्यापक शिक्षक संवर्ग को प्रताड़ित करने का घिनौना खेल खेला जा रहा है। साथ ही जिले में कार्यरत अध्यापकों शिक्षकों को जिन विद्यालयों के त्रैमासिक परीक्षा परिणाम संतोषजनक है अर्थात एबी और सी ग्रेड में है उन्हें भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जा रहा है साथ ही जिन विद्यालयों के त्रैमासिक परीक्षा परिणाम आंशिक रूप से डी और ई ग्रेड पर हैं अर्थात कुछ कमजोर है उन्हें भी वही कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जाकर भय का वातावरण पैदा किया जा रहा है जबकि इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा मात्र डी और ई ग्रेड के परीक्षा परिणाम वाली विद्यालयों की समीक्षा के निर्देश है। प्रांतीय उपाध्यक्ष विजय तिवारी द्वारा कहा गया कि सभी कक्षाओं की परीक्षा की तिथियां अत्यंत नजदीक हैं इस परिस्थिति में अध्यापकों को तनाव देकर भय का वातावरण कर पैदा करना परीक्षा परिणाम पर विपरीत प्रभाव डाल सकता है इसलिए सभी अध्यापक शिक्षक संवर्ग को तनावमुक्त रखकर परीक्षा की तैयारियों में लगे रहने में सहयोग अपेक्षित है। इस संबंध में जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय सचिव हरीश मिश्र एवं प्रदेश उपाध्यक्ष विजय तिवारी सहित सभी पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस संबंध में आगामी रविवार 19 जनवरी 2020 को आजाद अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा कलेक्टर महोदय एवं कांग्रेश के जिलाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर अध्यापक शिक्षक संवर्ग को उक्त समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की जाएगी। विगत दिन आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष हरीश मिश्र द्वारा ग्रीन कार्ड धारी अध्यापक शिक्षक संवर्ग को अतिरिक्त वेतन वृद्धि दिए जाने के आदेश प्रसारित करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी से मिलकर एवं पत्र लिखकर आग्रह किया गया था जिस पर कार्यवाही करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा ग्रीन कार्ड धारी अध्यापक शिक्षक संवर्ग को अतिरिक्त वेतन वृद्धि दिए जाने के आदेश प्रसारित किए जाने पर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी के प्रति अपना आभार भी व्यक्त किया है बैठक में हरीश मिश्रा जिला अध्यक्ष एवं प्रांतीय सचिव विजय तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष विनय मिश्र ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम नारायण मिश्र ब्लॉक संयोजक राघवेंद्र राव तहसील अध्यक्ष मझौली केके मिश्रा मड़वास तहसील अध्यक्ष सहित सैकड़ों की संख्या में अध्यापक शिक्षक संवर्ग के साथी शामिल रहे।

Share:

Leave a Comment