enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल का बडा़ वयान , रेत व्यापार मामले में रीवा सम्भाग फंसा कानूनी पेंच में .....

खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल का बडा़ वयान , रेत व्यापार मामले में रीवा सम्भाग फंसा कानूनी पेंच में .....

    भोपाल (ईन्यूज एमपी ) मध्यप्रदेश में नई रेत नीति लागू होने से करीब चौदह सौ करोड. रुपये का सरकार को मुनाफा होगा इस आशय की जानकारी देते हूये खनिज साधन मंत्री प्रदीप जायसवाल ने बताया है कि प्रदेश में नई खनन नीति लागू होने के बाद से रेत के व्यापार में परादर्शिता आयेगी। रेत के अवैध उत्खनन पर रोक लगेगी।

नई रेत नीति से प्रदेश को लगभग 1400 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त होगा। नई रेत नीति में पर्यावरण संरक्षण के साथ आमजनता के हितों का भी पूरा ध्यान रखा गया है। खनिज मंत्री ने बताया कि नई रेत नीति के तहत 37 जिलों में ऑनलाइन बोली लगाकर खदान प्राप्त करने वाले 37 जिलों के निविदाकारों को स्वीकृत पत्र प्रदान कर दिये गये हैं। इससे प्रदेश में 200 रेत खदानें तत्काल शुरू हो जायेगी। शासन द्वारा निर्धारित मानकों का पालन करने पर ही खदानों की स्वीकृति दी गई है।
हलाकि रीवा सम्भाग की रेत खदानों को लेकर अभी भी कानूनी पेंच फंसा हुआ है ।

Share:

Leave a Comment