enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी जिले के अधिकारियों से विनम्रअपील--- यज्ञनारायण तिवारी

सीधी जिले के अधिकारियों से विनम्रअपील--- यज्ञनारायण तिवारी

सीधी (ईन्यूज एमपी)- सपाक्स पार्टी के जिला अध्यक्ष व रास्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य किसान एकता संघ ने सीधी जिले के अधिकारियों से अपील करते हुए कहा है कि जिला सीधी के अधिकारियों से विनम्र अपील है कि आम जनमानस के प्रति सकारात्मक सोच रखे क्योकि आपही उनके असली करता धर्ता है हमे यह लिखने पर मजबूर होना पड़ रहा है कि बर्तमान में देखने को मिल रहा है कि अधिकारियों द्वारा जनमानस के साथ जो बर्ताव हो रहा है वह असंतोष पैदा कर रहा है नेतागण इस बिषय में राजनैतिक दवाव स्पस्ट देखा जा रहा है जो भारतीय संविधान का अपमान है उदाहरण जुझारी घटिया का अनशन हो करवाही का अनशन हो हनुमान गढ़ का हो या खैरा हो या सीधी मुख्यालय पर किसान एकता संघ का अनशन हो या रोको टोको ठोको कमनिष्ठ पार्टी, शिवसेना का,रुद्र सेना का हो उचित सहयोग नही किया जा रहा है आज आम जन नकल का आबेदन देकर जिला पंचायत सीधी जनपद पंचायत रामपुर नैकिन में किये गए बर्षो से लंबित पड़े है कि अपीलों पर ध्यान नही दिया जा रहा है जिसमे अधिकारियों कर्मचारियों की ही मुख्य भूमिका रहती है क्योंकि ये काम सीधे सीधे अधिकारियों की रुख पर निर्भर करता है।
देखने मे आ रहा है कि सरकार के सभी विभागों में पक्षपात पूर्ण रबैया हॉबी होता जा रहा है जिससे गरीव बर्ग उपेक्षित हो रहा है और योजनाओं का क्रियान्वन सही नही हो रहा हैऔर पात्र ब्यक्ति को उचित लाभ नही मिल पाता है जिससे समाज मे असमानता का हाबी होने की स्थिति बन रही है।
आज रोज रोज के चुनाव के कारण आमजन टूकडेटुकडे में बट गया है और बिजयी बर्ग अपने पद का दुरुपयोग करते आये है जबकि जीतने बाला सबका प्रतिनिधि होता है।
और अधिकतर क्षेत्रो में भ्रमण के दौरान अधिकतर शिकायत मिलती है दूसरी बात यह कि संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा लेन देन के बिबाद भी योजनाओं को सही लागू न होने के कारण बन रहे है।
तीसरा कारण गुटवाजी के कारण भी पात्र ब्यक्तियो को योजनाओं से बातचीत होना पड़ रहा है।
इस कारण अधिकारियों कर्मचारियों से बिनय है कि आप इन सब बातों को ध्यान में रखकर अपने अपने क्षेत्रों में गरीब बर्गो अनुसूचित जाति जन जातियों किसानों को एबम समस्त पात्रता रखने बालो के साथ भेदभाव न हो इस बात का ध्यान रखकर निर्देश दिए जाएं और स्वयम भी कभी कभी क्षेत्रो में जाकर इस बिषय को ध्यान में रखकर निगरानी करे तभी जेक समाज मे फैल रही अनिमितताओं को दूर किया जा सके।
हमे इस प्रकार की शिकायत लगभग हर क्षेत्रो में मिल रही है जिससे मैं बिबश होकर लिख रहा हूँ आप सब योग्य एबम अनुभवी है मैं आशा करता हूँ कि आप मेरे इस बिनय को जरूर ध्यान में रखेंगे तभी सही न्यायपूर्ण अधिकार मिल पायेगा केवल आपलोगे ही हैजो इस कुरीति को दूर करवा सकते है आप सबके लिए समान है और जहा भी जायेगे अधिकारी ही रहेंगे और गरीबजनता आपके ऊपर पूर्णतः आश्रित है और आपसे आषं लगाए बैठी है गरिवो कि सेवा से बढकर कोई पुण्य काम नही है। और उसका फल आपको तथा आपके परिवार को मिलेगा ।आपको सलाह देने लायक नही हूँ मैं केवल बिनय की है और मैं आशा करता हूँ कि आप जरूर सोचेंगे जय हिंद जय भारत जय जवान जय किसान

Share:

Leave a Comment