enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में बदला मौसम का मिजाज , सरकार ने कलेक्टरों को किया अलर्ट ....

मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में बदला मौसम का मिजाज , सरकार ने कलेक्टरों को किया अलर्ट ....

भोपाल (ईन्यूज एमपी) मध्यप्रदेश के शिवपुरी , अशोकनगर और मण्डला जिले में सोमवार की रात मौसम का रुख अचानक से बदल गया और तेज बारिश हवाओं के साथ ओले गिरनेक्षकी खबर है । इस दौरान शिवपुरी सहित जिले भर में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। कोलारस और बदरवास क्षेत्र के कई इलाकों में आज बारिश के साथ ओले गिरे हैं। इस ओलावृष्टि से किसान चिंता में आ गए हैं।


वंही अशोकनगर जिले में सोमवार की रात लगभग 9 बजे के बाद मौसम में बदलाब देखने को मिल रहा है। जिले की चन्देरी तहसील में ओलावृष्टि से किसानों की फसल खराब होने का अंदेशा है। चन्देरी से डुंगसरा के वीच ओलावृष्टि का समाचार है। रात सर्द हवा चल रही है ।

बात करें मंडला जिले की जंहा लगातार दूसरे दिन मौसम बिगड़ा ओर देर शाम फिर तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। कुछ क्षेत्रों में बारिश के साथ ही ओले गिरे है। सोमवार को नैनपुर में ओले गिरे है। लगातार बारिश से किसानों में चिंता बढ़ गई है।

बतादें कि मध्यप्रदेश के अन्य जिलों से भी खराब मौषम और ओले गिरने की खबर है , जंहा किसान हित में प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक अमले को एलर्ट कर आवश्यक संहयोग की हिदायतें दी है ।

Share:

Leave a Comment