enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सांसद के बेटे की शादी में जा रहे युवकों ने रेवांचल में मचाया ताण्डव, एक गिरफ्तार

सांसद के बेटे की शादी में जा रहे युवकों ने रेवांचल में मचाया ताण्डव, एक गिरफ्तार

सतना (ईन्यूज एमपी) गत दिवस सांसद गणेश सिंह के बेटे की शादी में जा रहे युवकों ने रेवांचल एक्सप्रेस में जमकर ताण्डव मचाया। जिसमें एक युवक को रेल्वे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरा मामला इस प्रकार है कि दिनांक 25.02.2020 को गाड़ी संख्या 12186 रेवांचल एक्सप्रेस के दमोह स्टेशन आगमन से पूर्व दमोह आउटर करैयाभदौली - दमोह के मध्य किलोमीटर संख्या 1127/33 पर 00.50 से 00.54 तक कुल 04 मिनट एसीपी हुई व स्टेशन आने पर गाड़ी के बी-1 कोच से एसीपी हुआ। जिसमें एसीपी करने वाले एक व्यक्ति दीपक सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम बिहारा थाना रामपुर सतना को ड्यूटी पर तैनात स्टाफ प्रधान आरक्षक लाखन सिंह प्रधान आरक्षक राजेश शर्मा जीआरपी स्टाफ के साथ पकड़कर थाने लाए । जानकारी प्राप्त करने पर उक्त गाड़ी से A1, A2, HA1, B1, B2, B3 आदि कोचों में करीबन 180 व्यक्ति सांसद गणेश सिंह के बेटे की शादी में इंदौर जाने हेतु उक्त गाड़ी से सतना से भोपाल जा रहे थे । एसीपी करने वाले व्यक्ति के पकड़ा जाने पर उसे छुड़ाने हेतु उसके साथ वाले अन्य व्यक्तियों द्वारा गाड़ी में तीन- चार बार एसीपी किया । सूचना पर उप निरीक्षक अनिल कुमार, सहायक उपनिरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा स्टेशन पहुंचकर मय स्टाफ एवं जीआरपी स्टाफ के गाड़ी को चलवाया गया। एसीपी कर्ता व्यक्ति दीपक सिंह के विरुद्ध अपराध क्रमांक 326/2020 धारा -141,145, 146 के तहत प्रकरण दर्ज किया । मेडिकल मुआयना कराया जाने पर आरोपी द्वारा अल्कोहल का सेवन किए जाने की पुष्टि हुई । घटना से गाड़ी संख्या 12186 कुल 41 मिनट हुई है एवं उसके कारण गाड़ी संख्या 18477 कुल 40 मिनट विलंब हुई । गार्ड अरुण कुमार गुप्ता मुख्यालय कटनी द्वारा कुल 41 मिनट एसीपी होने का मेमो जारी किया गया ।

Share:

Leave a Comment