enewsmp.com
Home सियासत 2019 में लोकसभा चुनाव में 400 सीटों पर होगा भाजपा का कब्जा :-अमित शाह

2019 में लोकसभा चुनाव में 400 सीटों पर होगा भाजपा का कब्जा :-अमित शाह



नई दिल्‍ली (enewsmp) भारतीय जनता पार्टी ने 'मिशन 2019' के तहत लोकसभा की 400 सीटों को जीतने का लक्ष्‍य रखा है। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 282 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि करीब 120 सीटों पर विपक्ष ने जीत दर्ज की थी। भाजपा अब इन्‍हीं 120 सीटों को जीतने की रणनीति के तहत काम करेगी।भाजपा ने अपने मिशन के तहत इन सीटों को चिन्हित कर लिया है। लिहाजा अब भाजपा इन सीटों को जीतने के लिए एक रणनीति के तहत काम करेगी। इसके लिए पार्टी इन तमाम सीटों पर अपने जनाधार को बढ़ाएगी, जिससे उसे मिशन को कामयाब करने में सफलता हासिल हो सके।हालांकि अभी लोकसभा चुनाव में करीब दो वर्ष का समय शेष है, लेकिन भाजपा ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है। पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह द्वारा चलाए गई 15 दिनों की विस्‍तार यात्रा इसी मिशन की एक कड़ी है। इस विस्‍तार यात्रा में वह राज्‍य शामिल हैं जहां पर विपक्षी दलों की सरकारें हैं, जैसे पश्चिम बंगाल और ओडिशा।
इसके अलावा भाजपा केरल और तमिलनाडु पर भी अपनी नजरें गड़ाए बैठी है। यहां पर भी उसने अपने जनाधार को बढ़ाने के मकसद से काम शुरू कर दिया है। पार्टी नेताओं का मानना है कि नई जगहों पर शुरूआत करने से भाजपा को जरूर फायदा होगा और वह पिछले लोकसभा चुनाव से भी बेहतर परिणाम ला सकेगी।

Share:

Leave a Comment