enewsmp.com
Home करियर मध्यप्रदेश में इस वर्ष 7 लाख 50 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा-उद्यम मंत्री संजय-सत्येन्द्र पाठक

मध्यप्रदेश में इस वर्ष 7 लाख 50 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा-उद्यम मंत्री संजय-सत्येन्द्र पाठक

(enewsmp.com)-सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम राज्य मंत्री श्री संजय-सत्येन्द्र पाठक ने कहा है कि मध्यप्रदेश में इस वर्ष 7 लाख 50 हजार युवा को स्व-रोजगार योजनाओं के माध्यम से रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम) उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये नीति में संशोधन किये हैं। परिणाम यह हुआ है कि पिछले वर्ष प्रदेश में 87 हजार एमएसएमई पंजीकृत हुए हैं। इन इकाई में 9,500 करोड़ का पूँजी निवेश हुआ है और करीब 3.50 लाख युवा को रोजगार मिला है। एमएसएमई मंत्री श्री पाठक आज भोपाल में ग्लोबल स्किल एण्ड एम्पलॉयमेंट पार्टनरशिप समिट में हुए "मध्यप्रदेश में स्व-रोजगार के अवसर" सत्र को संबोधित कर रहे थे। सत्र में महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस भी मौजूद थीं।

Share:

Leave a Comment