enewsmp.com
Home सियासत बिहार चुनावः BJP को लग सकता है झटका, नीतीश से मिला पार्टी का MLA

बिहार चुनावः BJP को लग सकता है झटका, नीतीश से मिला पार्टी का MLA

नई दिल्ली. बिहार चुनाव को लेकर अभी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पहली लिस्ट ही आई है लेकिन उस पर भी विवाद खड़ा हो गया है। टिकट न मिलने वाले विधायक विरोध पर उतर आए हैं। बीजेपी के सीटिंग विधायक अमन पासवान ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार से मिले। बताया जा रहा है कि वह जेडीयू में जा सकते हैं। बता दें कि मंगलवार की रात बीजेपी की पहली लिस्ट आई थी। लिस्ट में 43 लोगों का नाम जारी किया गया था। पांच ऐसे विधायकों का पत्ता काट दिया गया है जो कि फिलहाल सीटिंग एमएलए हैं। (बीजेपी की पहली लिस्ट जारी: यहां पढ़ें)
किन विधायकों ने नहीं मिला टिकट?
तेघड़ा से ललन कुमार, कटोरिया से सोनेलाल हेम्ब्रम, रजौली से कन्हैया रजवार, पीरपैंती से अमन कुमार और गुरुआ से सुरेन्द्र प्रसाद सिन्हा। इनमें कुछ से विवाद जुड़े हैं।
नए जिनको मिला टिकट
सरायरंजन से रंजीत निर्गुणी, मटिहानी से सर्वेश कुमार सिंह, परबत्ता से रामानुज चौधरी, गोपालपुर से अनिल यादव, बेलहर से मनोज यादव, मुंगेर से प्रणव कुमार यादव, झाझा से डॉ. रवींद्र यादव, दिनारा से राजेन्द्र सिंह, गोह से मनोज शर्मा, रामगढ़ से अशोक सिंह, काराकाट से राजेश्वर राज शामिल हैं।

Share:

Leave a Comment