enewsmp.com
Home करियर बेरोजगार युवक-युवतियों स्वरोजगार का लाभ उठाएंа

बेरोजगार युवक-युवतियों स्वरोजगार का लाभ उठाएंа

सिंगरौली:-(ई न्यूज़ एमपी)जिले केаमुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार म.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड भोपाल द्वारा संचालित शासन कि योजना अंतर्गत बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वरोगार स्थापना हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम रिण लाभ दिया जाना है। अतः सिंगरौली जिले के ऐसे इच्छुक हितग्राही जिनकी उम्र न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष के मध्य हो न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 5वीं उत्तीर्ण हो वे हितग्राही म.प्र. शासन के पोर्टल वेबसाईट www. dif.mp.gov.in पर समस्त आन लाईन साफ्टवेयर में अपना आवेदन दर्ज कराकर (दो प्रतियों में) खादी ग्राम ग्रामोद्योग शाखा जिला पंचायत सिंगरौली मे जमा करे तथा ऐसे आवेदक जो कौशल विकास उन्नयन योजना अंतर्गत विभाग के ट्रेड के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है। वे सदस्य अपने सारे दस्तावेंजो साथ कार्यालय मे सीधे सम्पर्क करें और अधिक जानकारी के लिये इस नम्बर पर सर्म्पक करे 8818968989.

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░