enewsmp.com
Home सियासत वाराणसी:-जिला पंचायत अविस्वास प्रस्ताव कोरम पूरा न होने से स्वत: गिरा, अध्यक्ष ने सदन में सत्ताधारी पार्टी को दी करारी शिकस्त

वाराणसी:-जिला पंचायत अविस्वास प्रस्ताव कोरम पूरा न होने से स्वत: गिरा, अध्यक्ष ने सदन में सत्ताधारी पार्टी को दी करारी शिकस्त

वाराणसी(मनोज त्रिपाठी)- आज वाराणसी में जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ लाया गया अविस्वास प्रस्ताव सदन में कोरम पूरा न होने से स्वत: गिर गया । विदित हो कि वाराणसी में जिला पंचायत की वर्तमान अध्यक्ष समाजवादी पार्टी की अपराजिता सोनकर के खिलाफ भाजपा के दो विधायकों सुशील सिंह व डॉ. अवधेश सिंह सहित अन्य ने अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिये 21जून को 48 मे से 32 सदस्यों के , भाजपा के जिला पंचायत सदस्य अमित सोनकर के पक्ष में हस्ताक्षर युक्त समर्थन पत्र , जिलाधिकारी को सौंपा था। जिस पर जिलाधिकारी ने सभी तथ्यों की जाँच कर और कानूनी सलाह के बाद 28 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव के लिए 11 से 11:30 बजे के बीच मतदान का समय निर्धारित किया। तय समय के बीच जिला पंचायत में विरोधी दल के सदस्यों के न आने से अविस्वास प्रस्ताव कोरम पूरा न होने से स्वतः गिर गया। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी अरविंद कुमार राय ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि आज अविश्वास प्रस्ताव हेतु मतदान में 11 से 11:30 तक निर्धारिक समय सदन विपक्षियों में से कोई भी नहीं आया । जिसके कारण अविस्वास प्रस्ताव कोरम पूरा न होने से स्वत: गिर गया।इस प्रकार अब नियमत: आज की तारीख से एक वर्ष तक अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकता । इस अविश्वास प्रस्ताव हेतु मतदान के लिए जिला न्यायाधीश द्वारा स्पेशल सीजीएम उमांकान्त जिंदल को नियुक्त किया गया था ।

अविश्वास प्रस्ताव के लिए मतदान के लिए प्रदेश में सत्ताधारी भाजपा की तरफ से दावा फेल हो गया । एक भी सदस्य या भाजपा संगठन के लोग जहां कल तक विभिन्न अखबारो के माध्यम से अपनी जीत का दावा करते दिखे थे , वे आज नहीं दिखे ।अपितु यूपी सपा गठबंधन में साथ रहे कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय और सपा के पूर्व जिलाअध्यक्ष सतीश फौजी बाहर मौजूद रहे।अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद अपराजिता सोनकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह सत्य की जीत है।

Share:

Leave a Comment