enewsmp.com
Home खेल रोहित और कोहली के शतक से श्रीलंका को मिला 376 रनों का लक्ष्य

रोहित और कोहली के शतक से श्रीलंका को मिला 376 रनों का लक्ष्य

(ईन्यूज़ एमपी)- कप्तान विराट कोहली(131) और ओपनर रोहित शर्मा(104) के आतिशी शतकों से भारत ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे में गुरूवार को पांच विकेट पर 375 रन बनाकर श्रीलंकाई जमीन पर अपने सर्वाधिक वनडे स्कोर का रिकार्ड भी बना दिया। विराट और रोहित ने दूसरे विकेट के लिये 219 रन की बड़ी साझेदारी कर भारत के इस रिकार्ड स्कोर का आधार तैयार कर दिया। विराट ने अ 96 गेंदों पर 131 रन में 17 चौके और दो छक्के लगाये।

विराट का यह 29वां शतक है और इसके साथ ही उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाका सनत जयसूर्या(28 शतक) को पीछे छोड़ दिया और सर्वाधिक वनडे शतक बनाने वालों में तीसरे नंबर पर पहुंच गये। उपकप्तान रोहित ने भी अपनी जबरदस्त फार्म बरकरार रखते हुए 88 गेंदों में 104 रन में 11 चौके और तीन छक्के उड़ाये। रोहित का सीरीका में यह लगातार दूसरा शतक है। उन्होंने पिछले मैच में नाबाद 124 रन की पारी खेली थी। रोहित का वनडे में ओवरऑल यह 13वां शतक है। विराट और रोहित के शतक से भारत ने 375 रन का स्कोर बना दिया जो श्रीलंका की धरती पर उसका सबसे बड़ा वनडे स्कोर है।

Share:

Leave a Comment