enewsmp.com
Home सियासत रेत माफियाओं के सामने सरकार है नतमस्तक : नेताप्रतिपक्ष अजय सिंह

रेत माफियाओं के सामने सरकार है नतमस्तक : नेताप्रतिपक्ष अजय सिंह

भोपाल ( ईन्यूज एमपी ) नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कहा कि है कि अब इस प्रदेश की जनता भाजपा सरकार को उल्टा लटकाएंगी उन्होंने कहा कि रेत के अवैध उत्खनन रोंकने पर पन्ना जिले के अजयगढ़ के तहसीलदार को रेत माफियाओं ने बंधक बनाकर जो दुर्व्यवहार किया वह शिवराज सरकार पर कलंक है।

नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि यह सरकार माफियाओं की सरकार है, इसलिए उनके हौसले इतने बुलंद है। श्री सिंह ने कहा बैठकों में बड़ी बहादुरी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान काम न करने पर अधिकारियों को उल्टा टांगने की बात करते हैं लेकिन उनकी यह बहादुरी रेत माफियाओं के सामने नतमस्तक हो जाती है, क्योंकि वे इनके अपने हैं। उन्होंने कहा कि पन्ना जिले में तहसीलदार श्री डी एस बघेल को न केवल 3 घंटे तक बंधक बनाया बल्कि उनसे उठक-बैठक भी लगवाई और मारपीट भी की।

श्री सिंह ने कहा कि यह घटना अकेली नहीं है, इसके पहले होशंगाबाद में रेत माफिया ने नाका कर्मचारी को गोली मारी, मुरैना में पुलिस और वन अमले पर रेत माफिया ने गोलियां चलाई, जबलपुर में डंपर रोकने पर पुलिसकर्मी को कुचलने की कोशिश की गई, मुरैना में रेत माफिया ने कहा कि मैं विधायक का भाई हूं नौकरी से हाथ धो बैठोगे, होशंगाबाद में रेत ठेकेदार ने 500 मजदूरों को साथ में लेकर डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार का घेराव किया, अमहा- चंदला (छतरपुर) में रेत माफियाओं ने महिलाओं को घर में घुसकर पीटा, लवकुशनगर (छतरपुर) में एसडीएम को खनन माफिया ने जान से मारने की धमकी दी, मुरैना में रेत माफिया ने पुलिस पर हमला किया, उपरारा-लिधौरा, टीकमगढ़ में रेत माफिया ने तहसीलदार पर जानलेवा हमला किया, अशोकनगर में खनन माफिया के गुर्गों ने पटवारी पर हमला करते हुए जब्त किया गया ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए, बरही-कूप (भिंड) में खनिज विभाग की टीम पर हमला करते हुए खनिज निरीक्षक और 3 पुलिसकर्मी को घायल किया, नसरूल्लागंज (सीहोर) जो मुख्यमंत्री का गृह जिला है, में रेत माफिया ने एक एसडीएम की अंगुली तोड़ी, दूसरे को कुचलने की कोशिश की गई, भिंड में रेत माफिया द्वारा पुलिस पर हमला करते हुए वाहन छुड़ाए, रामपुर नैकिन (सीधी) में रेत माफिया और वन अमले में झूमाझटकी एवं हवाई फायरिंग की गई तथा भिंड में खनिज इंस्पेक्टर पर हमला किया गया। ये घटनाएं बताती हैं कि प्रदेश में माफियाओं की समानांतर सरकार है जिन्हें इस सरकार का कोई खौफ ही नहीं है।

रेत माफिया द्वारा सरकारी अमले पर किए गए हमलों की धटनाएं

क्र. दिनांक स्थान शीर्षक
1 10 मार्च 2017 होशंगाबाद रेत माफिया ने नाका कर्मचारी को गोली मारी
2 27 मार्च 2017 मुरैना पुलिस और वन अमले पर रेत माफिया ने चलाई गोलियां
3 28 मार्च 2017 जबलपुर डंपर रोकने पर पुलिसकर्मी को कुचलने की कोशिश
4 6 मई 2017 भोपाल जानता नहीं किसके ट्रक हैं, डंडा दिखाता है, पता भी नहीं चलेगा
5 21 मई 2017 बैतूल कलेक्टर ने कैसे माफ किया 50 लाख रूपए का जुर्माना
6 22 मई 2017 मुरैना मैं विधायक का भाई हूं नौकरी से हाथ धो बैठोगे
7 6 जून 2017 होशंगाबाद रेत ठेकेदार ने 500 मजदूरों से डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार को घिरवाया
8 10 जून 2017 अमहा- चंदला (छतरपुर) रेत माफियाओं ने महिलाओं को घर में घुसकर पीटा
9 20 जून 2017 लवकुशनगर (छतरपुर) लवकुशनगर एसडीएम को खनन माफिया ने दी जान से मारने की धमकी

10 20 जून 2017 छतरपुर छतरपुर में माफिया सरकार, जान बचाओ अफसरों की गुहार
11 25 जून 2017 मुरैना रेत माफिया का पुलिस पर हमला
12 20 जुलाई 2017 उपरारा-लिधौरा टीकमगढ़ रेत माफिया ने तहसीलदार पर किया जानलेवा हमला

13 21 जुलाई 2017 अशोकनगर खनन माफिया ने पटवारी को ट्रैक्टर से फेंका, पहिए के नीचे आने से बचे
14 21 जुलाई 2017 अशोकनगर खनन माफिया के गुर्गों ने पटवारी पर किया हमला, जब्त ट्रैक्टर लेकर फरार
15 20 अगस्त 2017 बरही-कूप (भिंड) खनिज विभाग की टीम पर हमला खनिज निरीक्षक और 3 पुलिसकर्मी घायल

16 21 अगस्त 2017 रानीपुर (बैतूल) अवैध रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ने किशोर को कुचला
17 24 अगस्त 2017 नसरूल्लागंज (सीहोर) रेत माफिया ने एक एसडीएम की अंगुली तोड़ी, दूसरे को
.कुचलने की कोशिश अवैध रेत ले जा रहे ट्रैक्टर से एसडीएम को मारने का प्रयास

18 23 अगस्त 2017 भिंड रेत माफिया का पुलिस पर हमला, वाहन छुड़ाए
19 24 अगस्त 2017 नसरूल्लागंज (सीहोर) अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राली से एसडीएम को कुचलने का प्रयास
20 26 अगस्त 2017 रामपुर नैकिन (सीधी) रेत माफिया और वन अमले में झूमाझटकी हवाई फायरिंग
21 13 सितंबर 2017 भिंड खनिज इंस्पेक्टर पर हमला, तीन रेत माफियाओं पर मामला दर्ज है

Share:

Leave a Comment