enewsmp.com
Home खेल डीविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 9000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने कोहली

डीविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 9000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने कोहली

कानपुर(ईन्यूज़ एमपी)- भारतीय कप्तान विराट कोहली आज न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 87वां रन पूरा करते ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 9000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए। कोहली की यह 202वें मैच की 194वीं पारी है और इस तरह से उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलयर्स का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने 205 पारियों में 9000 रन पूरे किए थे।

नाै हजारी बनने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज: कोहली दुनिया के 19वें और भारत के छठे बल्लेबाज हैं जो वनडे में 9000 रन के आंकड़े तक पहुंचे। भारत की तरफ से उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (18426), गांगुली (11221), राहुल द्रविड़ (10768), महेंद्र सिंह धोनी (9627) और मोहम्मद अजहरूद्दीन (9378) इस मुकाम पर पहुंचे थे।

Share:

Leave a Comment