enewsmp.com
Home खेल टीम इंडिया 100 रन के पार, क्रीज पर जमे विजय-पुजारा

टीम इंडिया 100 रन के पार, क्रीज पर जमे विजय-पुजारा

नागपुर (ई न्यूज एमपी)- टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम महज 205 रन पर ऑल आउट हो गई. श्रीलंका की पहली पारी के 205 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने 1 विकेट गंवा कर 102 रन बना लिए हैं. मुरली विजय (61) और चेतेश्वर पुजारा (33) क्रीज पर हैं. वापसी कर रहे मुरली विजय ने अपना 16वां टेस्ट अर्धशतक जड़ा है|

205 रनों पर सिमटी श्रीलंका की पहली पारी|

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम पहली पारी में 205 रन पर ऑल आउट हो गई. फर्स्ट सेशन में श्रीलंका ने 27 ओवरों में 1.40 की औसत से सिर्फ 47 रन ही बनाए थे और दो विकेट खो दिए थे. दूसरे सेशन में श्रीलंका ने अपने खाते में 104 रनों का इजाफा किया. हालांकि, दूसरे सेशन में उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और सेशन के तीसरे ओवर में ही उसने एंजेलो मैथ्यूज (10) का विकेट खो दिया.

दिमुथ करुणारत्ने (51) ने कप्तान दिनेश चंडीमल (नाबाद 47) के साथ चौथे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन इशांत शर्मा ने 51वें ओवर की आखिरी गेंद पर करुणारत्ने को एलबीडब्लू आउट कर बड़ा झटका दिया.

इससे पहले करुणारत्ने इस साल 1000 रन बनाने वाले दूसरे ओपनिंग बल्लेबाज बने. उनसे पहले दक्षिण अफ्रीका के डीन एल्गर ऐसा कर चुके हैं. करुणारत्ने ने अपनी पारी में 147 गेंदों का सामना किया और छह चौके लगाए.

तीसरे सेशन में श्रीलंका की टीम 54 रन ही और जोड़ सकी और बाकी के छह विकेट खोकर पहले दिन ही पूरी टीम पवेलियन लौट गई. भारतीय गेंदबाजों के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए हैं.

श्रीलंका की ओर से केवल करुणारत्ने (51) और चांडीमल (57) ही अर्धशतक लगा पाए हैं. टीम इंडिया की ओर से रविचंद्रन अश्विन सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने 4 विकेट लिए हैं. इसके अलावा जडेजा और ईशांत शर्मा ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट अपने नाम किए हैं.

श्रीलंका के विकेट्स

श्रीलंका को पहला झटका पांचवें ओवर में लगा, जब सदीरा समरविक्रमा ने ईशांत शर्मा की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा को कैच थमा दिया. सदीरा 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे. श्रीलंका को दूसरा झटका लाहिरू थिरिमाने के रूप में लगा. वो 25वें ओवर में 9 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर बोल्ड हो गए. तीसरा झटका लंच के ठीक बाद लगा. जब 30वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने एंजेलो मैथ्यूज (10) को एलबीडब्लू कर दिया.

ईशांत शर्मा ने दिमुथ करुणारत्ने को एलबीडब्लू आउट करते हुए चौथा झटका दिया था. करुणारत्ने 51 रन बनाकर आउट हुए थे. 160 रन के स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने डिकवेला (24) को इशांत शर्मा के हाथों कैच करा कर पांचवां झटका दिया. छठा विकेट अश्विन ने लिया, जब उन्होंने शनाका (2) को बोल्ड कर दिया. सातवां विकेट रवींद्र जडेजा ने लिया जब उन्होंने 184 रन के स्कोर पर दिलरुवान परेरा (15) को एलबीडब्लू कर पवेलियन लौटा दिया.

इसके बाद एक छोर संभाल कर बल्लेबाजी कर रहे श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांडीमल (57) को अश्विन ने एलबीडब्लू करते हुए आठवां झटका दे दिया. इशांत शर्मा ने 205 रनों के स्कोर पर सुरंगा लकमल को साहा के हाथों कैच करा नौवां झटका दिया. अगले ओवर में अश्विन की पहली गेंद पर रंगना हेराथ (4) को रहाणे ने कैच कर श्रीलंका की पहली पारी का अंत किया.

इससे पहले श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांडीमल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम इंडिया को गेंदबाजी दी. टीम इंडिया में तीन बदलाव हुए हैं. शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी की जगह मुरली विजय, रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा प्लेइंग इलेवन में शामिल हैं. वहीं श्रीलंका की टीम में कोई बदलाव नहीं हैं.

Share:

Leave a Comment