enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पुलिस ने किया लूट का खुलासा,मसरुका समेत तीन लुटेरे गिरफ्तार....

पुलिस ने किया लूट का खुलासा,मसरुका समेत तीन लुटेरे गिरफ्तार....

रीवा (ईन्यूज एमपी)-पुलिस द्वारा शहर में लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफास किया गया,जिसमें दो मोटर सायकल , दो पर्श , 4 मोबाइल व गुम दस्तावेज समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक रीवा आबिद खान से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना रायपुर कर्चुलियान क्षेत्र मे दिनांक 19 . 03 . 2020 को दो महिला फरियादी द्वारा थाना मे आकर मोटर सायकल सवार दो अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा लूट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिनकी रिपोर्ट पर थाने मे अप, क्र 104 / 2020 एवं 107 / 2020 धारा 392 ताOहि0 का कायम कर विवेचना मे लिया गया विवेचना के दौरान दिनांक 25 . 03 . 2020 हाइवे पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम चोरगड़ी स्कूल के पास तीन व्यक्ति दो मोटर सायकल मे बार बार इधर से उधर संदिग्ध हालत मे घूम रहे है जो मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान पर पहुचने पर दो मोटर सायकल से तीन व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगे जो पेट्रोलिंग वाहन मे उपलब्ध पुलिस बल की सहायता से दो मोटर सायल के तीनो व्यक्तियो को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम राहुल वर्मा , घनशायम तिवारी , विपिन भुर्तिया बताया जिनसे पूछताछ की गई जो दिनांक 19 . 03 . 2020 को हुई लूट की घटनाओ को अंजाम देना स्वीकार किये एवं रीवा शहर मे हाल ही के एक माह के अन्दर की लूट की 8 - 10 घटनाओ को अंजाम देना स्वीकार किये है । जिनसे थाना रायपुर कर्चुल के मामले से संबंधित मसरूका मोबाइल एवं बैग के संबंध मे पूछताछ किया जो मामले से संबंधित मसरूका बरामद कराये है । *

पकड़े गए आरोपियों मे राहुल वर्मा पिता भोला प्रसाद वर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी पी0के0 स्कूल के पीछे उर्रहट रीवा थाना समान जिला रीवा, विपिन भुर्तिया पिता विद्याभूषण भुर्तिया उम्र 20 वर्ष निवासी चदई थाना सोहागी जिला रीवा व घनश्याम तिवारी पिता बृजमोहन तिवारी उम्र 25 वर्ष निवासी अमोखर थाना मऊगंज जिला रीवा शामिल हैं।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना रायपुर कर्चु0 परि0 उपुअ0 अशोक सिहं जादौन , उनि0 मनीषा उपाध्याय सउनि0 दीपेन्द्र सिहं परिहार , सउनि0 बी0एल0 वर्मा , प्र0आर0 28 देवेन्द्र मिश्रा , प्र0आर0 472 हरीलाल वर्मा प्र0आर0 937 अभयराज सिहं , आर0 639 रामनिवास , आर0 565 शशिकांत , आर0 686 कौशलेन्द्र सिहं , आर0 500 विजय यादव , आर0 1131 अजय मौर्य , आर0 128 रामायण तिवारी , आर0 1043 लवकुश सिहं एवं क्राइम ब्रांच रीवा की टीम का विशेष योगदान रहा।

Share:

Leave a Comment