enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *कुसमी के नौढिया गांव पहुची मेडिकल टीम,एस डीएम सहित खण्ड अधिकारी पहुचे,गांव की सीमाऐ होगी शील।*

*कुसमी के नौढिया गांव पहुची मेडिकल टीम,एस डीएम सहित खण्ड अधिकारी पहुचे,गांव की सीमाऐ होगी शील।*

पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):-जिला सीधी अन्तर्गत जनपद पंचायत कुसमी के कोडार पंचायत के नौढिया देवार्थ मे एकलव्य कोरिन्टीन सेन्टर मे भर्ती मरीज का रिपोर्ट पाजिटिव आने पर जिला प्रशासन के दिशा निर्देश पर जिला मेडिकल टीम के अधिकारी डी .आई .ओ. डा. नागेन्द्र दुवे, विकाश सिहं, कुसमी डी आई ओ ,डा.आर .बी. सिहं, बीपीएम अरविन्द द्विवेदी, ड्रेसर आई पी मिश्रा, एमपीएस एस के सिहं, एम टी एस सुभाष सोनी, वी सी एम देवेन्द कुमार सिहं पूरी टीम देवार्थ नौढिया मरीज के परिजन की जांच क लिये पहुंचीं हुयी है। परिवार से समस्त जानकारी एकत्रित की जा रही है।कुसमी खण्ड प्रशासन एसडीएम आर.के. सिन्हा, तहसीलदार लवलेश मिश्रा, सीईओ संदीप डाबर, नायब तहसीलदार मणिराज वागरी, थाना प्रभारी गंगा मार्को, सभी खण्ड अधिकारी देवार्थ नौढिया पहुच गये है। एरिया शील करने की तैयारी जारी कर दी गई है। बास बल्लियो से सडके प्रतिवंधित की जा रही है।जिसके लिये सरपंच नारायण सिहं, सचिव रामभद्र शुक्ला जी आर एस रजनीश द्विवेदी, आर आई लालजी सिहं ,पटवारी गोविन्द प्रसाद पटवारी हल्का कोडार चौकीदार के द्वारा सीमाएं शील करने की व्यवस्थाऐ जारी कर दी दी गई है। क्षेत्रीय आशा एयनयम आंगनवाडी भी काम मे जुटे हुये है। इस गाव से लगे सभी गांव के सरपंच सचिवो को भी वुलाया गया है। जिससे आने जाने वाले युवको पर नजर रखी जाय। एसडीएम के द्वारा परिवार के खाने पीने से लेकर अन्य व्यवस्थाओ की जानकारी ली जा रही है। गांव मे पंचायत द्वारा मुनादी करवा दी गई है। गांव के लोग एक दूसरे के घरो मे नही पहुचेगे। प्रशासन द्वारा आने जाने बाले व्यक्तियो की जानकारी एकत्रित की जा रही है।

Share:

Leave a Comment