enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश शिक्षामंत्री के मुख्य आतिथ्य में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ का शिक्षा गुणवत्ता सम्मेलन....

शिक्षामंत्री के मुख्य आतिथ्य में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ का शिक्षा गुणवत्ता सम्मेलन....

भोपाल(ईन्यूज़ एमपी) आजाद अध्यापक शिक्षक संघ म.प्र.की प्रांतीय बैठक एवं शिक्षा गुणवत्ता सम्मेलन प्रदेश के शिक्षामंत्री इंदर सिंह परमार के मुख्य आतिथ्य एवं प्रांताध्यक्ष भरत पटेल की अध्यक्षता में अपेक्स बैंक के हाल में आयोजित की गई जिसमें सर्व प्रथम मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे प्रांताध्यक्ष द्वारा मां सरस्वती एवं चंद्र शेखर आजाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने, बेहतर परीक्षा परिणाम लाने, विद्यालयों में ज्यादा से ज्यादा छात्रों का नामांकन कराने, पर प्रांतीय अध्यक्ष भरत पटेल द्वारा अध्यापक शिक्षक साथियों से अध्यापक शिक्षक संवर्ग के साथियों से आह्वान किया साथ ही निम्नलिखित लंबित मांगों और समस्याओं के निराकरण करने की मांग जैसे- अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी अंशदाई पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने (इस योजना को लागू करने से मध्य प्रदेश सरकार को वर्तमान में प्रति माह जमा होने वाले कर्मचारियों के खाते में 10% अंशदाई पेंशन के अनुदान की राशि बचत होने पर प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए के आर्थिक बजट की बचत होगी), अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी राज्य के अन्य कर्मचारियों की भांति आदिम जाति कल्याण विभाग में पदस्थ अध्यापक शिक्षकों को भी छठे वेतनमान की एरियर्स राशि की तृतीय किस्त का भुगतान करने, अध्यापक संवर्ग से शिक्षक संवर्ग में शामिल होने वाले शिक्षक संवर्ग को 1 जुलाई 2018 से होने वाले सातवें वेतनमान के अनुसार मासिक वेतन मान का 10 से 12 महीने बाद विलंब से सातवें वेतनमान के अनुसार मासिक वेतन के कारण वेतन के अंतर के राशि का शेष एरियर्स राशि भुगतान करने, विगत वर्षों में मृत अध्यापक शिक्षक संवर्ग के आश्रितों के लंबित अनुकंपा नियुक्ति के मामलों को नियुक्ति के प्रकरणों का निराकरण करने, अध्यापक शिक्षक संवर्ग के छठवें वेतनमान का राज्य के अन्य शासकीय कर्मचारियों की भांति विद्यमान वेतन से तत्स्थानीय वेतनमान के अनुसार पुनः वेतन का निर्धारण करने एवं ग्रीन कार्ड धारी अध्यापक शिक्षक संवर्ग की रोकी गई वेतन वृद्धि का लाभ पुनः बहाल किए जाने, अध्यापक संवर्ग से शिक्षक संवर्ग में शामिल होने वाले नवीन शिक्षक संवर्ग के 2006- 2007 एवं 2008 के पूर्व में नियुक्त संविदा शाला शिक्षक अध्यापक संवर्ग की क्रम से 2018- 2019 एवं 2020 में 12 वर्ष की अवधि पूर्ण करने वाले प्राथमिक शिक्षकों के आदिम जाति कल्याण विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग के वर्तमान विभागीय नियुक्ति कर्ता अधिकारियों के द्वारा पदोन्नति वेतनमान के नियमानुसार आदेश करवाते हुए क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ देने, मध्यप्रदेश के कार्यरत आदिम जाति कल्याण विभाग के अध्यापक शिक्षक संवर्ग को स्कूल शिक्षा विभाग में मर्ज करने, अध्यापक संवर्ग से राज्य शिक्षा सेवा (शैक्षिक संवर्ग )में सहमति प्रदान करने वाले अध्यापक संवर्ग के लंबित प्रकरणों का निराकरण कर नवीन शिक्षक संवर्ग में शामिल कर उक्त से अध्यापकों को भी सातवें वेतनमान के अनुसार वेतनमान एवं नवीन शिक्षक संवर्ग के अन्य लाभ दिए जाने (जैसा रीवा एवं सतना जिले में लोकायुक्त के कारण लंबित प्रकरण एवं अन्य लंबित प्रकरण), स्कूल शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग में कार्यरत उच्च माध्यमिक शिक्षक/ व्याख्याता को प्राचार्य पद पर माध्यमिक शिक्षक/ उच्च श्रेणी शिक्षक को उच्च माध्यमिक शिक्षक/ व्याख्याता पद पर माध्यमिक शिक्षक /सहायक शिक्षकों माध्यमिक शिक्षक /उच्च श्रेणी शिक्षक के पद पर भर्ती के नियम अनुसार विभाग में 50% पदोन्नति के रिक्त पदों पर पदोन्नति प्रदान करने, करोना संक्रमण काल को ध्यान में रखते हुए दूरस्थ जिलों में पदस्थ अध्यापक संवर्ग को रिक्त पदों पर स्वैच्छिक स्थानांतरण का लाभ देने ,अध्यापक शिक्षक संवर्ग के मासिक वेतन भुगतान की समय सीमा में पूर्व जारी शासकीय आदेश अनुसार प्रतिमाह 1 से 5 तारीख तक भुगतान सुनिश्चित किया जाए, शेष अध्यापक/ शिक्षक संवर्ग की एम्प्लाई कोड जारी करने, अध्यापक शिक्षक संवर्ग को जुलाई में मिलने वाली वार्षिक वेतन वृद्धि में लगी रोक को बहाल किए जाने, उक्त लंबित मांगों एवं समस्याओं का निराकरण करने का ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम में भरत पटेल प्रांताध्यक्ष, हरीश मिश्र प्रांतीय सचिव, विजय तिवारी प्रांतीय उपाध्यक्ष, गोविंद विशेन महासचिव, विनय सिंह राठौर बैतूल, संतोष सोनी मंडला,शिवकरण सिंह प्रांतीय संगठन मंत्री, अरुण सिंह कार्यकारी अध्यक्ष सीधी, डा.राजेश पाण्डेय सीधी संयोजक, बृजेश शर्मा पूर्व प्रांताध्यक्ष शासकीय अध्यापक संघ, राकेश पटेल प्रांताध्यक्ष गुरूजी संघ, पवन चतुर्वेदी उमरिया, रमाशंकर तिवारी कटनी, आशीष विशेन बालाघाट, देवेंद्र दीक्षित डिंडोरी,केपी त्यागी गुना, राजेंद्र सेंधव, राकेश योगी, राकेश राजपूत, संतोष मालवीय, सरिता शर्मा,सीमा जरसोनिया, श्याम मीणा,सुनील गौंड, व्ही सी शर्मा, विश्वास राज शुक्ला, अनिल पटेल, अनिल शर्मा,अनुपम त्रिपाठी, आनंद भदौरिया, शिवनाथ मिश्र,कपिल बघेल,ओपी राठौर, चक्र पाणि सिंह,भीम सिंह यादव, देवेन्द्र पटेल, रामाश्रय पटेल, रमेश प्रताप सिंह, आनंद तिवारी लोली, राजेश सिंह, बृजभान सिंह गौतम, अनीता राठौर, जितेंद्र पुरोहित, कमलनाथ पराशर, कुलदीप कटरे, लक्ष्मी कांत लिललोरे, डी के विश्वकर्मा, रूपनारायण तिवारी, संजीव चतुर्वेदी, धर्मेंद्र दुबे,प्रकाश शुक्ला, दर्शन ओड, राजेंद्र रघुवंशी, मुकेश शर्मा, सहित हजारों की संख्या में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के पदाधिकारी सम्मिलित हुए।

Share:

Leave a Comment