enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रहे डीज़ल- पेट्रोल के दाम से आज मिली है राहत ....

मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रहे डीज़ल- पेट्रोल के दाम से आज मिली है राहत ....

भोपाल (ईन्यूज एमपी)राजधानी में पेट्राेल-डीजल के दाम में लगातार 12 दिनों तक बढ़ोतरी के बाद रविवार राहत मिली। पेट्रोल डीजल के दाम में रविवार को कोई बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई। पिछले 12 दिनों 9 फरवरी से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी, लेकिन रविवार को दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। बता दें यहां पर 1 जनवरी से 21 फरवरी तक 52 दिनों में पेट्रोल के दामों में 23 बार और डीजल के दामों में 24 बार बढ़ोतरी दर्ज की गई। अभी पेट्रोल के दाम 98.58 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.21 रुपए प्रति लीटर है। जबकि 1 जनवरी को भोपाल में पेट्रोल 96.46 रुपए प्रति लीटर और डीजल 81.64 रुपए प्रति लीटर था।

बता दे कि लॉकडाउन के बाद दाम में जैसे पंख लग गए हों। लाकडाउन के समय से तुलना करने पर अब तक पेट्रोल के दाम में 23.50 प्रतिशत और डीजल के दाम में 26.70 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो चुकी है। भोपाल में 1 मार्च 2020 को पेट्रोल 79.80 रुपए प्रति लीटर और डीजल 70.41 रुपए प्रति लीटर था।कांग्रेस ने किया था आधे दिन का बंद बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने शनिवार को आधे दिन का देशव्यापी बंद किया था। भोपाल में बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला था। सुबह बंद को सफल बनाने कांग्रेस नेताओं के जबरदस्ती दुकानें बंद करने पर पुलिस ने पूर्व मंत्री और विधायक पीसी शर्मा समेत 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया था। जिनको देरशाम छोड़ा गया था।

Share:

Leave a Comment