enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश ग्रीष्म ऋतु में ग्रामीण क्षेत्रों में जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर ने बुलाई आपात काल बैठक...

ग्रीष्म ऋतु में ग्रामीण क्षेत्रों में जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर ने बुलाई आपात काल बैठक...

सीधी(ईन्यूज एमपी)कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा ग्रीष्म ऋतु में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ग्राम पंचायतवार विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री चौधरी ने आगामी 15 दिनों में सभी बंद नल जल योजनाओं में आवश्यक सुधार कर उन्हें प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि आगामी 15 दिवस में पुनः समीक्षा की जायेगी किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने के लिए कहा है। उन्होने कहा कि पुनः सभी नलजल योजनाओं की विस्तृत समीक्षा कर लें तथा उनकी कमियों को दूर कर प्रारंभ करवायें। कलेक्टर श्री चौधरी ने अधूरी पड़ी नलजल योजनाओं के संबंध में जांच कर संबंधित संविदाकारों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि संबंधित संविदाकारों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण लें तथा जानबूझकर लापरवाही पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर श्री चौधरी ने जल जीवन मिशन अंतर्गत किए जा रहें कार्यों की समीक्षा कर कार्यों की गुणवत्ता एवं समय-सीमा को ध्यान में रखने के निर्देश दिए हैं। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आर.के. शुक्ला, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एस.एल. धुर्वे, जिला समन्वयक प्रमोद दुबे सहित समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री, उपयंत्री तथा संबंधित ग्रामों के प्रधान एवं सचिव उपस्थित रहें।

Share:

Leave a Comment