enewsmp.com
Home सीधी दर्पण विधायक के संग मार्कण्डेय ने निभाई लक्ष्मण की भूमिका ....

विधायक के संग मार्कण्डेय ने निभाई लक्ष्मण की भूमिका ....

सीधी(ईन्यूज एमपी)विधायक सीधी केदारनाथ शुक्ल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सावित्री शुक्ला के संग अनुज मार्कण्डेय शुक्ल आज सपत्नीक माया सहित टीकाकरण कराया । मार्कण्डेय विधायक श्री शुक्ल के छोटे भाई हैं जिन्होंने लक्ष्मण की भूमिका अदा की है वह जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर में पहुंचकर अपना कोरोना टीकाकरण कराया। उनके साथ जनपद अध्यक्ष सीधी शकुंतला सिंह, उनके पति धर्मेन्द्र सिंह परिहार सहित 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों ने उत्साह के साथ अपना टीकाकरण कराया। विधायक श्री शुक्ल द्वारा 60 वर्ष से अधिक के सभी बुजुर्गों से अपील की गई है कि अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में पहुंचकर कोरोना का टीका लगवाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव का सबसे सुरक्षित और कारगर उपाय कोरोना टीकाकरण ही है। जिला चिकित्सालय सहित जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार को निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। शासन द्वारा प्रदाय की जा रही सुविधा का लाभ लें। टीकाकरण कराकर स्वयं एवं अपने परिवार को सुरक्षित करें।कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं सीईओ जिला पंचायत ने लगवाया कोरोना टीका का दूसरा डोजशनिवार को ही कलेक्टर श्री रवींद्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज कुमावत तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आर के शुक्ला ने कोरोना टीकाकरण का दूसरा डोज लगवाया। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि यह पूरी तरह से सुरक्षित है। जिले में अभी तक लगभग 11 हजार व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया है, जिनमें से लगभग 5 हजार व्यक्तियों को कोरोना टीका की दोनों डोज लगाई जा चुकी है। अभी तक किसी को किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं हुआ है। इसलिए घबराने की आवश्यकता नहीं है। अपनी बारी आने पर अनिवार्य रूप से टीकाकरण करायें। उन्होंने प्रथम डोज के 28 दिन बाद दूसरा डोज अनिवार्य रूप से लगवाने की अपील की है।

Share:

Leave a Comment