enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सीएम शिवराज कोरोना के बढ़ते हुए मामले को लेकर बुलवाई आपात काल बैठक ..

सीएम शिवराज कोरोना के बढ़ते हुए मामले को लेकर बुलवाई आपात काल बैठक ..

भोपाल(ईन्यूज एमपी)प्रदेश में कोरोना के मरीज एक दिन फिर 800 के पास पहुंच गए हैं। इसको लेकर MP सरकार परेशान हैं। मंगलवार की सुबह CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश के साथ ही प्रदेश में कोरोना के केस जिस तेजी से बढ़ रहे हैं। वो हमारे लिए सावधानी और सचेत होने का विषय है। मैं आज एक महत्वपूर्ण बैठक करूंगा। उसमें कुछ और फैसले संभावित हैं, ताकि लोगों को कोरोना से बचाया जा सके। आम लोगों से निवेदन करता हूं। प्रार्थना करता हूं। निश्चिंत न हों। मास्क लगाएं। सावधानियां रखें। बाकी उपाय भी किए जाएंगे।सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बीते एक सप्ताह के आंकड़ों पर नजर रख रही है। आज यानी मंगलवार को होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री सभी जिलों के केस की समीक्षा करेंगे। इमसें मुख्य रूप से वहां केस बढ़ने के कारणों पर चर्चा की जाएगी। इसमें वहां होने वाले कार्यक्रम, बाहर से आने वाले व्यक्तियों की संख्या और अन्य कारणों का आकलन किया जाएगा। भोपाल में सोमवार से धारा 144 लगा दी गई है। इसके बाद कार्यक्रम और खेलकूद गतिविधियों पर भी कुछ पाबंदी लगा दी गई हैं। महाराष्ट्र से आने वालों को निगेटिव रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य कर दिया है।

Share:

Leave a Comment