enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश आकाश ने विश्व पटल पर लिखा सागर का नाम मां को समर्पित किया ...

आकाश ने विश्व पटल पर लिखा सागर का नाम मां को समर्पित किया ...

भोपाल(ईन्यूज एमपी) सिनेस्टार आकाश राजपूत ने सुरखी में क्रिकेट का महाकुंभ आयोजित कर सागर का नाम विश्व पटल पर लिखा दिया है l लंदन में दर्ज विश्व रिकॉर्ड के अवार्ड को उन्होंने माता पिता के चरणों में समर्पित किया l इस दौरान उन्होंने मां पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सविता सिंह के चरणों की धूल को अपने माथे पर भी लगाया l अभूतपूर्व लक्ष्य प्राप्त करने की खुशी में मां ने भी बेटे आकाश को गले लगा कर आशीर्वाद दिया l
उल्लेखनीय है कि आकाश राजपूत ने अपने पिताश्री की कर्मभूमि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में इतना विशाल और अद्भुत क्रिकेट टूर्नामेंट कराया है जिसकी सिर्फ कल्पना ही की जा सकती थी लेकिन आकाश ने इस सपने को साकार कर के दिखा दिया है l 433 टीमों के मध्य में 6500 खिलाड़ियों ने अपने हुनर के जलवे बिखेरे l 400 आयोजक कमेटी की टीम टूर्नामेंट की तमाम व्यवस्थाओं की कमान संभाले रहे l समुद्र मंथन की तरह पांच मंडलों राहतगढ़, सीहोरा, जैसीनगर,बिलहरा व सुरखी में मैच कराए गए l सिर्फ मैच ही नहीं कराए बल्कि 430 टीमों को बैट और बॉल भेंट किए ताकि उनका खेल निरंतर जारी रह सके l
चूकी एक विधानसभा क्षेत्र में जिसमें बाहर का कोई खिलाड़ी शामिल ना हो पाया हो ऐसी मंत्री ट्रॉफी प्रतियोगिता अपने आप में अनोखी थी l जाहिर है गूंज विश्व रिकॉर्ड दर्ज करने वाली संस्थाओं तक पहुंची और विश्व कीर्तिमान बन गया l अब आकाश राजपूत विश्व के ऐसे एकलौते आयोजक बन गए हैं जिन्होंने दुनिया में क्रिकेट का सबसे सबसे बड़ा महाकुंभ कराया l
हालांकि आकाश का कहना है कि क्रिकेट महाकुंभ के आयोजन का उद्देश्य विश्व रिकॉर्ड दर्ज करना नहीं था उनका लक्ष्य युवाओं को स्वास्थ्य और खेलों के प्रति जागरूकता के साथ सुरखी की छुपी प्रतिभाओं को बड़ा मंच उपलब्ध कराना था जो सभी के सहयोग से सफल रहा है l टूर्नामेंट का विश्व रिकॉर्ड भी बना है यह अत्यंत खुशी की बात है कि दुनिया के लोग सुरखी व सागर को मंत्री ट्रॉफी प्रतियोगिता के नाम से जानेंगे, उन्हें में बधाई व साधुवाद देता हूं जिन्होंने मेरे सपनों पर भरोसा जताकर अथक सहयोग किया l आकाश ने बताया कि अब फिल्मी दुनिया छोड़कर जीवन का उद्देश्य सिर्फ मानवता की सेवा है l युवाओं के उत्थान के लिए उनसे ज्यादा से ज्यादा जुड़कर समय की धारा में परिवर्तन लाना है l हर उस कार्य को अंजाम तक पहुंचाना है जिसमें विराट समाज की भलाई जुड़ी हो l

Share:

Leave a Comment