enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने आयुष्मान के लिए लोगो से कि अपील...

कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने आयुष्मान के लिए लोगो से कि अपील...

सीधी (ईन्यूज एमपी)जिले में आपके द्वारा आयुष्मान अभियान के तहत 31 मार्च तक बनाये जा रहे निःशुल्क कार्डप्रतिवर्ष पात्र परिवार को 5 लाख रुपए तक निःशुल्क इलाज की मिलती है सुविधासीधी 17 मार्च 2021 जिले में ‘‘आपके द्वार आयुष्मान’’ अभियान के तहत 31 मार्च तक निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे है। सभी पात्र परिवारों को योजना का लाभ प्राप्त हो इस उद्देश्य के साथ ग्राम पंचायत वार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को उक्त शिविरों के माध्यम से सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु निर्देशित किया गया है। कलेक्टर श्री चौधरी ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले को निर्धारित तिथि के विषय में पात्र परिवारों को अवगत कराते हुए उनके आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री चौधरी ने अभियान के व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र परिवार योजना के लाभ से वंचित नहीं होना चाहिए। कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, स्वयं सेवी संगठनों, गणमान्य नागरिकों से अपील की गई है कि जिले के सभी पात्र नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनवाने में सहयोग करें तथा लोगों को योजना के लाभ के प्रति जागरूक करें जिससे प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ प्राप्त हो सके। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष पात्र परिवार को 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त प्रदान किया जाता है। आयुष्मान भारत निरामयम योजना का उद्देश्य गरीब एवं असहाय परिवारों को गुणवत्तापूर्ण इलाज समय पर उपलब्ध कराना है। सभी संबल कार्डधारी, खाद्यान्न पर्ची धारी एवं ऐसे सभी लोग जिनका नाम एस. ई. सी.सी. सूची में है वह सभी आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र हैं। कार्ड बनवाने के लिए अपने परिवार की समग्र आईडी, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड इनमें से कोई भी दस्तावेज लेकर कॉमन सर्विस सेंटर या महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र में पहुंचे। ऐसे परिवार जिनमें मुखिया का आयुष्मान कार्ड बना है वह अपने परिवार के दूसरे सभी सदस्यों का कार्ड भी बनवाएं। यदि लाभार्थी को कार्ड बनवाने में कोई समस्या आती है तो लोक सेवा केंद्र के हेल्पडेस्क कर्मचारी से सहायता ले सकते हैं। आयुष्मान कार्ड संबंधी अधिक जानकारी के लिए नागरिक टोल फ्री नंबर 18111565 एवं 14555 पर कॉल कर सकते हैं या वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्चउरंल.हवअ.पद पर लॉग इन करने के अलावा लोक सेवा केंद्र या जन सेवा केंद्र में संपर्क कर सकते हैं।

Share:

Leave a Comment