enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कमर्जी पुलिस ने अवैध रूप से रेत परिवहन करने वाले 407 को चालक सहित .....

कमर्जी पुलिस ने अवैध रूप से रेत परिवहन करने वाले 407 को चालक सहित .....

सीधी(ईन्यूज एमपी)पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले व एसडीओपी चुरहट नीरज नामदेव के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कमर्जी उपनिरी0 पवन सिंह एवम् टीम ने , सोन घड़ियाल अभयारण्य हेतु संरक्षित सोन नदी से अवैध रूप से बालू की निकासी करने वाले आरोपी को हिरासत में लेकर दर्जनभर संगीन धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।

थाना प्रभारी कमर्जी उपनिरीक्षक पवन सिंह रात्री अनुभाग गस्त मे भ्रमण मे थे सुबह करीब 3 बजे मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सोन नदी से अवैध रूप से बालू की निकासी कर रहा है । सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी कमर्जी हमराह स्टाफ लेकर मुखबिर द्वारा बताए स्थान की ओर तत्काल रवाना हुए एवं वहां पहुंचकर देखा कि सोन नदी से लगभग 50 मीटर की दूरी पर एक पीले रंग के 407 वाहन में एक व्यक्ति बालू लेकर आ रहा है जो पुलिस को देख कर बड़ी तेजी से भागा , जिसको रोककर वाहन के चालक विकास सिंह उर्फ राजा पिता दलबहादुर सिंह से रेत के परिवहन के संबंध में दस्तावेज के बारे में पूछा तो चालक द्वारा कोई दस्तावेज ना होना बताया गया जिसपर उक्त वाहन एवं वाहन के चालक को हिरासत में लेकर थाना लाया गया एवं विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

उपरोक्त समस्त कार्यवाही में- उपनिरीक्षक पवन सिंह, आरक्षक अवधेश, ललित, शैलेंद्र, चंदू बैगा एवं चालक प्रधान आरक्षक अजय का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।

Share:

Leave a Comment