enewsmp.com
Home सीधी दर्पण वनवासियों के बीच पहुचे सीधी कलेक्टर रवीन्द्र , मालिकाना हक दिलाने ...

वनवासियों के बीच पहुचे सीधी कलेक्टर रवीन्द्र , मालिकाना हक दिलाने ...

सीधी(ईन्यूज एमपी)कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने वनाधिकार पट्टों संबंधी अमान्य दावों के निराकरण के लिए स्थल पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होने उपस्थित हितग्राहियों से चर्चा कर इस विषय में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी अमान्य दावों के लिए स्थल निरीक्षण कर यह सुनिश्चित कर लें कि कोई भी पात्र हितग्राही लाभ से वंचित नहीं रहे। उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देशानुसार अभियान चलाकर 726 आदिवासी परिवारों को वनाधिकार हक प्रमाण पत्र वितरित किये गये हैं। कलेक्टर श्री चौधरी ने निर्देशित किया है कि जांच उपरान्त आवेदनों के संबंध में वास्तविक जानकारी जैसे अमान्य करने के कारण वनमित्र पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अद्यतन करना सुनिश्चित करें। उन्होने उक्त सभी कार्यवाहियां निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा कुबरी एवं माटा ग्राम पंचायत के अमहा टोला का भ्रमण किया गया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलांबर मिश्रा, एसडीओ वन विभाग आर पी शुक्ला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजीव कुमार मिश्रा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

Share:

Leave a Comment