enewsmp.com
Home सीधी दर्पण टिड्डीदल के बाद आज सीधी में करोना को भगाने बजा सायरन ....?

टिड्डीदल के बाद आज सीधी में करोना को भगाने बजा सायरन ....?

सीधी(ईन्यूज एमपी)मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री ने चिंता जताते हुए एक बार शहर में शायरन बजाने का निर्णय लिया। ताकि लोग कोराना जैसे घातक बीमारी के साथ खेलवाड़ न करे इसको लेकर आज जिला प्रशासन ने शहर के गांधी चौक में शायरन बजाकर लोगो को जनजागरूक किया ताकि लोग अपनी जिम्मेदारी समझे। और कोराना से बचने का हर प्रयास करें!

आपको याद होगा प्रदेश में दूसरी बार शायरन बज रहा है पिछली बार बीते दिनों टिड्डियो को भगाने के लिए सायरन बजाये गये थे ।लेकिन आज अब करोना को भगाने के लिए शासन प्रशासन ने मिलकर भी चौराहे में सायरन बजा रहे हैं । देखना होगा कि लोग इस शायरन से कितना जागरुक होते हैं और अपनी सुरक्षा व्यवस्था में ध्यान देते हैं बड़ी बातें हैं कि सुरक्षा व्यवस्था के स्वयं जिम्मेदार हो जाएंगे।

आपको बता दें सीधी में जिला प्रशासन सहित तमाम लोगों ने मिलकर गांधी चौक सीधी से समूचे शहर में सायरन बजाने का अभियान चलाया गया।

Share:

Leave a Comment