enewsmp.com
Home सीधी दर्पण भुईमाड मे बजा पुलिस का सायरन, लोगों ने जल्दी जल्दी लगाने लगे मास्क......

भुईमाड मे बजा पुलिस का सायरन, लोगों ने जल्दी जल्दी लगाने लगे मास्क......

भुईमाड(ईन्यूज एमपी) मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अपील किया था, कि मध्यप्रदेश की जनता को आवाहन किया गया था कि 11 बजे दिन सायरन बजते ही संकल्प लेना है कि मास्क लगाएंगे एवं दो गज की दूरी बनाएंगे, जिसके तहत मंगलवार को भुईमाड मे सायरन बजते ही लोगों ने मास्क लगाया एवं मास्क लगाने के साथ साथ दो गज की दूरी का संकल्प भी लिया, आपको बता दें कि भुईमाड मे 11 बजते ही सायरन बजना शुरू हो गया था तो वहीं भुईमाड थाना प्रभारी उपनिरीक्षक संतोष चौरसिया अपने स्टाफ के साथ सडकों पर उतरे एवं दुकान दुकान जाकर लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया, एवं सामाजिक दूरी के लिए भी जागरूक किया, इस दौरान जब 11 बजे और जब सायरन बजा वैसे ही लोग मास्क लगाने लगें और दूरी बनाने लगें, इस दौरान भुईमाड चौराहे होते हुए कठौतिया, करैल, मचेढी, सेमरा, मझौली टोला होते हुए गस्त किया गया, गस्त के दौरान लोगों को जागरूक किया गया कि मास्क लगाकर रखें एवं दो गज की दूरी बना कर रखें। जिसके बाद लोगों के चेहरे पर मास्क दिखने लगा है।

Share:

Leave a Comment