enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सिंगल क्लिक के माध्यम से 17 लाख किसान हुए आज लाभान्वित मुख्यमंत्री ने कहा कि.....

सिंगल क्लिक के माध्यम से 17 लाख किसान हुए आज लाभान्वित मुख्यमंत्री ने कहा कि.....

सीधी(ईन्यूज एमपी)मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस द्वारा संजय गांधी ऑडियोटोरियम हाल में कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के 17 लाख किसानों के खाते में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 340 करोड़ रूपये की राशि सिंगल क्लिक पर अंतरित की गई। साथ ही लगभग 30 लाख किसानों को 1530 करोड़ रूपये की राहत राशि की द्वितीय किश्त का वितरण भी सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया।

बता दे कार्यक्रम में सीधी जिले के 18 हजार 943 किसानों के खाते में राशि प्रदाय की गई। तहसील कुसमी के एक हजार 199, गोपद बनास के 2 हजार 603, चुरहट के एक हजार 428, बहरी के एक हजार 565, मझौली के 2 हजार 511, रामपुर नैकिन के 5 हजार 235 तथा सिहावल के 4 हजार 402 कृषकों के खाते में 2 हजार रुपये के मान से राशि प्रदाय की गई है। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने कहा कि जिले के प्रत्येक पात्र किसान को योजना का लाभ प्राप्त हो इस दिशा में अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विशेषकर आदिवासी बाहुल्य इलाकों में शामिलाती खाता होने के कारण सभी कृषकों को लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है। राजस्व विभाग द्वारा कैम्पों के माध्यम से उनके खातों के बंटवारा किया जा रहा है, जिससे उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा। अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना किसानों को प्रोत्साहित करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि खेती को लाभ का धंधा बनाने में किसान आगे आएं तथा खेती में नवाचार करें। विभाग ऐसे किसानों की विभिन्न योजनाओं अंतर्गत हर संभव सहायता करेगा। गुरुदत्त शरण शुक्ल ने संबोधित करते हुए कहा कि किसानी को लाभ का धंधा बनाने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के किसानों को आत्मनिर्भरता की ओर ले जा रहे हैं। सरकार के प्रयास हैं कि खेती की लागत कम हो तथा मुनाफा ज्यादा हो जिससे किसान सशक्त और समृद्ध हो। सीधी में संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय के ऑडोटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में भोपाल के मिन्टो हॉल से राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। जिसे उपस्थितजनों ने देखा व सुना। अतिथियों ने प्रतीक स्वरूप किसानों को लाभ पत्र भी वितरित किए। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य शशि प्रभा तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आर के शुक्ला, उपसंचालक कृषि राजेश सिंह चौहान, तहसीलदार लक्ष्मीकांत मिश्रा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं कृषक हितग्राही उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक संचालक डॉ डी के द्विवेदी द्वारा किया गया।

Share:

Leave a Comment