enewsmp.com
Home सीधी दर्पण माइनिंग मामले में सीधी का नाम हुआ रोशन टारगेट से बढकर की गई...

माइनिंग मामले में सीधी का नाम हुआ रोशन टारगेट से बढकर की गई...

सीधी (ईन्यूज एमपी) मध्यप्रदेश के सीधी जिले ने अपने लक्ष्य से ऊपर उठकर राजस्व के मामले में नाम ऊंचा किया है राज्य सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 20,21 में सीधी जिले हेतु राशि 30.00 करोड़ का लक्ष्य रखा गया उल्लेखनीय है कि कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के कुशल मार्गदर्शन एवं ए के राय खनिज अधिकारी के नेतृत्व में राजस्व वसूली का भरपूर प्रयास किया गया जिसके कारण 24-03-2021 को ही निर्धारित लक्ष्य राशि 30.00 करोड़ की विरुद्ध राशि 30.26 करोड़ राजस्व की वसूली कर ली गई वित्तीय वर्ष में 2020-21 की समाप्ति तक लगभग 31.25 करोड़ प्राप्त होने की संभावना है खनिज अधिकारी ए के राय ने जताई है आप देखेंगे तो जहां एक तरफ प्रदेश में राजस्व वसूली के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं

आप को बता दे की सीधी कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के प्रयास से एवं खनिज अधिकारी ए के राय के कुशल नेतृत्व पर समय पर राजस्व वसूली कर मध्य प्रदेश का नंबर वन जिला बना ।

Share:

Leave a Comment