enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश आज फिर गिरी तहसीलदार पर गाज लोकायुक्त ने पंद्रह हजार रिश्वत लेते धर दवोचा.....

आज फिर गिरी तहसीलदार पर गाज लोकायुक्त ने पंद्रह हजार रिश्वत लेते धर दवोचा.....

भोपाल (ईन्यूज एमपी) मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ इन दिनों लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू द्वारा ताबड़तोड कार्यवाही की जा रही है , अभी हाल ही में सीधी जिले के रामपुरनैकिन तहसीलदार पर गिरी गाज के उपरांत आज एक वार फिर चीनोर तहसीलदार का रीडर पंद्रह हजार रुपये रिश्वत लेते रंगें हांथ पकड़ा गया है ।
आज लोकायुक्त ग्वालियर की टीम द्वारा 15000 रुपए रिश्वत लेते चीनोर के तहसीलदार को गिरफ्तार किया है । मामला जमीन बंटवारे को लेकर हिम्मतगढ़ के किसान से 20,000 रुपए की नगद मांग की थी। ग्वालियर की लोकायुक्त टीम ने ₹15000 रिश्वत लेते धर दबोचा लोकायुक्त की कार्यवाही तहसीलदार के रीडर के यहां की जा रही है।

आपको बता दें मध्य प्रदेश में कहीं रिश्वतखोर को लोकायुक्त द्वारा पकड़ा गया। जहां सरकार एक और किसानों को मदद करने में लगी है वही दूसरी ओर राजस्व के अधिकारी किसानों से रिश्वत लेने में तुले है ।

Share:

Leave a Comment