enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 9वीं और 11वीं के छात्रों को जनरल प्रमोशन मिलेगा या नहीं, आज होगा फैसला....

9वीं और 11वीं के छात्रों को जनरल प्रमोशन मिलेगा या नहीं, आज होगा फैसला....

भोपाल(ईन्यूज एमपी) मध्य प्रदेश बोर्ड के 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है. ताजा जानकारी के मुताबिक दोनों कक्षाओं के स्टूडेंट को ओपन बुक एग्जाम के बाद जनरल प्रमोशन दिया जा सकता है. इसको लेकर आज स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से अधिकारियों की एक मीटिंग बुलाई गई है. इस मीटिंग में 9वीं और 11वीं के छात्रों को जनरल प्रमोशन देने पर चर्चा की जाएगी. ओपन बुक पैटर्न के तहत परीक्षा होने पर 9वीं और 11वीं के छात्रों को घर बैठकर परीक्षा देनी होगी. इसके लिए छात्रों को घर पर उत्तर पुस्तिका भेजी जाएगी और उसे हलकर उन्हें स्कूल में जमा करनी होगी. स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों का मानना है कि ऐसा करने से छात्रों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सकता है. 12 अप्रैल से प्रस्तावित है परीक्षा माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 9वीं और 11वीं की परीक्षाओ का शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. जिसके मुताबिक 12 अप्रैल से परीक्षा प्रस्तावित है. लेकिन प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से स्कूल कॉलेज को बंद कर दिया गया है. साथ ही राजधानी भोपाल सहित 13 जिलों में संडे लॉकडाउन भी लगाया गया है. वहीं. महाराष्ट्र के बाद छत्तीसगढ़ से लगी सीमाओं को भी सील करने का आदेश दिया गया है. ऐसे में 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं के आयोजित काराने को लेकर संशय बना हुआ है.

Share:

Leave a Comment