enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी की तीन स्कूल सहित 23 शिक्षकों को राज्यपाल ने किया सम्मानित....

सीधी की तीन स्कूल सहित 23 शिक्षकों को राज्यपाल ने किया सम्मानित....

सीधी ( ईन्यूज एमपी)लोक शिक्षण संचालनालय के द्वारा छह अप्रैल को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान का आनलाइन आयोजन स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार और प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरुण शमी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इसके अन्तर्गत प्रदेश के 23 शिक्षकों को राज्यपाल पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। इसी के साथ ऐसे प्रदेश के विद्यालयों को भी पुरस्कृत किया गया जिनके परीक्षा परिणाम विगत तीन वर्षो से 90 प्रतिशत या अधिक रहे हो तथा परीक्षा परिणाम में लगातार वृद्धि हुई हैं। इसी तारतम्य में सीधी जिले के तीन विद्यालय क्रमशः उत्कृष्ट विद्यालय सीधी, माडल हॉयर सेकंडरी स्कूल सीधी एवं शासकीय हाई स्कूल पड़खुरी के प्राचार्यों को माननीय मंत्री जी के द्वारा ऑन लाइन सम्मानित किया गया। मुख्य कार्यक्रम जिलास्तर पर एनआईसी सीधी में संपन्न हुआ। इसमें जिला कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। विदित रहे कि उत्कृष्ट विद्यालय सीधी का विगत तीन वर्षों से परीक्षा परिणाम प्रदेश के टॉप थ्री स्कूलों में शुमार रहा है। प्रदेश की मेरिट में प्राचार्य महोदय के नेतृत्व में कई विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता की है जिससे विद्यालय पहले भी कई गतिविधियों में सम्मानित हो चुका है। यह जिले के साथ साथ प्रदेश के लिए भी गौरव की बात है। विद्यालय कि इस उपलब्धि पर जिला कलेक्टर और विद्यालय के चेयर मैन रविन्द्र कुमार चौधरी, जिला पंचायत सीईओ शुक्ला जी अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली, अपर कलेक्टर एवं नोडल प्रभारी श्रेयश गोखले, जिला शिक्षा अधिकारी नवल सिंह तथा शिक्षा विभाग के अनेक अधिकारियों कर्मचारियों ने प्राचार्य सहित पूरे विद्यालय परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है ।

Share:

Leave a Comment