enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी विधायक केदारनाथ ने किया 38 लाख का भूमिपूजन....

सीधी विधायक केदारनाथ ने किया 38 लाख का भूमिपूजन....

सीधी ( ईन्यूज एमपी) बुधवार को ग्राम पंचायत पड़खुढी नंबर 2 में सीधी के विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल के मुख्यातिथ्य में 38 लाख के प्रधानमंत्री सड़क महान मुख्य मार्ग नहर से राघवेंद्र द्विवेदी(गौशाला पहुंच मार्ग) तक सुदूर सड़क निर्माण का भूमि पूजन एवं शिलान्यास हुआ।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि हर वर्ग का सर्वांगीण विकास हो कोई भी गांव आवागमन से वंचित ना रहे, हर गांव में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वाथ्य जैसे मूलभूत सुविधाएं लोगों को प्राप्त हो, यह भारतीय जनता पार्टी का प्रमुख लक्ष्य है। विधायक केदारनाथ शुक्ल द्वारा केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकारों की विकास योजना उपलब्धियों एवं जन हितेषी कार्यों को भी जनता के समक्ष रखा गया। किस प्रकार हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति से कश्मीर से धारा 370 35ए को समाप्त किया गया। अयोध्या में बहुप्रतीक्षित राम मंदिर निर्माण का रास्ता भी मोदी सरकार के कार्यकाल में ही निकला। जो कि हर भारतीय के लिए गर्व की बात है आज हमें या कहने में कोई संकोच नहीं है कि हमारा भाजपा परिवार विश्व का सबसे बड़ा संगठन अगर बना है तो वह धरातल पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं की मेहनत का ही परिणाम है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा नेता श्री धर्मेन्द्र सिंह परिहार, श्री संतोष पांडेय, युवा नेता श्री गुरुदत्त शरण शुक्ल, सेमरिया मंडल अध्यक्ष श् संजय सिंह, नगर मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला, आदित्य सिंह, ऋतुराज सिंह ललन सिंह , मुगलेश जयसवाल, के के तिवारी माटा, मुन्नालाल तिवारी ब्रह्मदेव गौतम, राष्ट्रशरण शुक्ला, संजू शुक्ला, महेंद्र शुक्ला, सुखचंद्र द्विवेदी , अंबुज सिंह, बालेन्द्र कुशवाहा, सतीश सिंह, सीईओ राजीव मिश्रा,एसडीओ विनायक द्विवेदी, आर एफ एस रामपाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment