enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी जिले का एक ऐसा गांव जंहा चारपाई से आते हैं लोग ....

सीधी जिले का एक ऐसा गांव जंहा चारपाई से आते हैं लोग ....

सीधी ( ईन्यूज एमपी) जिले के आदिवासी विकासखंड कुशमी की ग्राम पंचायत भुईमाड के तेलियान टोला की आबादी करीब 400 हैं, जहां आने जाने के लिए सडक तक नहीं है, जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर आपको बता दें कि तहसील मुख्यालय से 32 किलोमीटर दूर भुईमाड कठौतिया रोड से जुडा तेलियान मोहल्ला जाने के लिए आजादी के इतने सालों बाद भी सडक नहीं हैं, जिसमें बरसात के दिनों में बच्चों को बिद्यालय जाने के लिए सबसे ज्यादा परेशानियों का सामाना पडता हैं, तो वहीं मरीजों को लाने ले जाने के लिए अगर एम्बुलेंस बुलाई जाय तो भी इस मोहल्ले में सडक ना होने के कारण मरीजों को सडक तक लाने ले जाने के लिए सिर्फ चारपाई ही सराहा बचता है। तो वहीं अगर पुलिस को भी फोंन पर जानकारी देकर बुलाई जायें तो भी पुलिस की भी गाडी इस मोहल्ले नहीं पहुंच पाती हैं, तो अगर मोहल्ले में किसी के बच्चे बच्चियों शादियों करनी हो तो उसके लिए सिर्फ गर्मी के दिनों का इंतजार करना पड़ता है, और शर्म आती हैं सरकार के उस सिस्टम पर जो कहती हैं कि हमने विकास कर रखा है तो फिर यह कैसा विकास हैं, कि चलने के लिए सडक तक नसीब नहीं हो रहा है, आखिर में इन्होंने ऐसा क्या कसूर किया है कि सरकार एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सडक पहुचाने मे असफल हो रहे हैं, अतः ग्रामीणों ने सरकार से अपने मुहल्ले तक सडक बनवाने की माँग की हैं।

Share:

Leave a Comment