enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी पुलिस का कारनामा 2829 लोगों से की गई 259600 रुपये की वसूली ....

सीधी पुलिस का कारनामा 2829 लोगों से की गई 259600 रुपये की वसूली ....

सीधी ( ईन्यूज एमपी) कोरोना के बढते ग्राफ को लेकर अलर्ट जिले के पुलिस कप्तान द्वारा आमजनों को जंहा जागरूक कर स्वस्थ्य रहने की समझाइस दी जा रही है वंही कानून का उलंघन करने वाले लोगों के खिलाफ न्यायिक कार्यवाही की जा रही है । म.प्र. शासन गृह विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देश का पालन करते हुये पुलिस अधीक्षक सीधी पंकज कुमावत के नेतृत्व मे लगातार कोविड़-19 कोरोना महामारी से बचने हेतु थाना स्तर पर अभियान चलाकर सतत् लोगो को जागरूक किया जा रहा है जिससे लोग वैश्विक महामारी कोरोना के चपेट में आने से बच सके। विदित हो कि जिले में भी कोरोना महामारी भयावह रूप लेती जा रही है जिसके चपेट मे आमजन आते जा रहे। कोरोना महामारी से बचने का सबसे बड़ा उपाय सामाजिक दूरी, चेहरे पर मास्क एवं नियमित रूप से हाॅथो को धोना/सेनेटाईज करना जिससे आप स्वयं एवं अपने परिवार को इस महामारी से बचा सकते है।

बतादें कि आम तौर पर जिले के कुछ व्यक्तियों द्वारा घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग नही किया जा रहा है जिस पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है और मास्क का उपयोग न करने वालो पर पुलिस अधीक्षक सीधी पंकज कुमावत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजूलता पटले के मार्गदर्शन में लगातार चालानी कार्यवाही की जा रही है । जिसके तहत 01 अप्रैल से 12 अप्रैल 2021 तक कुल 2829 लोगो पर चालानी कार्यवाही करते हुये कुल 2 लाख 59 हजार 6 सौ रूपये* वसूले गये है।
जिसमें थाना यातायात 504 प्रकरणों में 47050 रू., थाना कोतवाली 323 प्रकरणों में 12300 रू., थाना चुरहट 294 प्रकरणो में 29400 रू., थाना रामपुर नैकिन 483 प्रकरणों 48300 रू., थाना मझौली 436 प्रकरणों मे 43600 रू., थाना बहरी 120 प्रकरणों में 12200 रू., थाना अमिलिया 458 प्रकरणों में 45800 रू., थाना जमोड़ी 117 प्रकरणों में 11550 रू., थाना कमर्जी 84 प्रकरणों 8400 रू. एवं थाना कुसमी 10 प्रकरणों 1000 रू. *कुल 2829 प्रकरणें में 259600 का जुर्माना* किया जाकर लोगो समझाईस दिये कि भविष्य में सभी लोग घर से निकलते वक्त अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करें।


पुलिस अधीक्षक सीधी श्री पंकज कुमावत के द्वारा जिले के आम जनमानश से अपील की गई है कि सीधी पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले व घर से बाहर निकलते वक्त मास्क अनिवार्य रूप से पहने, सामाजिक दूरी बनाकर रखे एवं समय-समय पर हाॅथों को धोते/सेनेटाईज करते रहे जिससे आप स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार को भी इस वैश्विक महामारी से बचा सकते है और आपका जिला कोरोना मुक्त हो सकता है।

Share:

Leave a Comment