enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी जिले में 24 घंटे के भीतर कोरोना पाजिटिवों की संख्या हुई 60 , कलेक्टर एसपी ने खुद सम्हाला मोर्चा ....

सीधी जिले में 24 घंटे के भीतर कोरोना पाजिटिवों की संख्या हुई 60 , कलेक्टर एसपी ने खुद सम्हाला मोर्चा ....

सीधी ( ईन्यूज एमपी) जिले में जंहा कोरोना थमने का नाम नही ले रहा वंही दिनों दिन संख्या में इजाफा हो रहा है दूसरे आमजन खुद इस लापरवाही के लिये जितने जिम्मेदार हैं उतना ही भगवान भरोषे दौड़ रही स्वास्थ्य विभाग की व्यावस्था भी इससे अछूती नही है । पिछले 24 घंटों के भीतर आई पाजिटिव केश की संख्या 60 हो गई है, कल की अधिकारिक संख्या जंहा 43 थी वंहीं आज आई 17 पाजिटिव केश सहित 60 लोगों के इलाज के लिये तावड़तोड़ टीमवर्क जारी है।

बतादें कि कल देर रात तक कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी एसपी पंकज कुमावत खुद स्वास्थ्य विभाग की व्यावस्थाओं का जायजा लेने निकले थे चूंकि गुरुवार को सीधी जिले के प्रभारी मंत्री बिशाहूलाल सिंह खुद सीधी आकर कोरोना से सम्बंधित तैयारियों की समीक्षा करेंगें । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बीएल. मिश्र द्वारा सभी पीड़ितों को अपने घर पर अभी एक सप्ताह एहतियात बरतने के लिए समझाइश देते हुए आवश्यक दवाओं के सेवन करने के लिए दवा प्रदान की गई है। और सभी को आवश्यक सावधानियां रखने की सलाह दी गई है।

अब जिले में कुल 2485 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 2241 व्यक्तियों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब जिले में कुल 231 एक्टिव केस हो गए हैं।

Share:

Leave a Comment