enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश में अव उतरेगी मलेट्री फोर्स और करेंगें कोरोना में नियंत्रण ....

मध्यप्रदेश में अव उतरेगी मलेट्री फोर्स और करेंगें कोरोना में नियंत्रण ....

भोपाल( ईन्यूज एमपी) देशभर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में भारतीय सेना से भी मप्र सरकार मदद लेने जा रही हैं। जी हां मप्र में सेना भी अब संक्रमण नियंत्रण और रोगियों की देखभाल में सहयोग करने के लिए तैयार हो रही हैं। मप्र के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने रायसेन आये अल्प प्रवास के दौरान यह जानकारी मीडिया को दी। यहा कोरोना क्रराईसेस कमेटी की बैठक के बाद उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों से भेंट की हैं। सेना अधिकारियों की मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक के बाद कोरोना संक्रमित रोगियों को सेना के अस्पतालों और आइसोलेशन केंद्रों में स्थान दिया जाने का फैसला हुआ। जिसके तहत भोपाल ,जबलपुर ,सागर और ग्वालियर में आइसोलेशन बेड ओर इलाज की व्यवस्था की जा रही हैं।सेना के अधिकारियों ने रोगियों की समुचित देखभाल के लिए पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध कराने के लिए भी आश्वस्त किया। कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए सेना की ओर से प्रदेश में बिस्तर उपलब्ध करवाने एवं पूर्ण सहयोग के लिए कहा गया है। भारतीय सेना पर हम सभी को गर्व है । संकट के समय में सेना से किए गए अनुरोध का अच्छा रिस्पांस मिला है।
कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्तिथि काफी गंभीर हैं जो कल्पना से परे हैं। कभी ऐसा सोचा ही नही था की इतनी संख्या में मरीजो का इजाफा होगा। कहा कि मेरा प्रदेश की जनता से हाथ जोड़ कर निवेदन हैं कि कोरोना के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए अब जरूरी हो गया हैं कि आगामी 30 अप्रैल तक मध्य प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन किया जाए। स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश में कोरोना के मरीजो के आंकड़े ओर मौतों की संख्या कैबछिपाए जाने के सवाल पर सफाई देते हुए कहा कि हमें आंकड़े छिपाने मे कोई फायदा नही है। दअरसल श्मशानों में जो संख्या बढ़ी है उनमें नॉन कोविड ऐसे मरीज भी शामिल है जिसमे कोरोना के सिम्टम्स थे लेकिन वह कोरोना पॉजिटिव सूची में शामिल नही है। सरकार की ऐसी कोई मंशा न है न कभी रही हैं। हम पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रहे है।

Share:

Leave a Comment