enewsmp.com
Home सीधी दर्पण भुईमाड मे कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने सडकों पर नजर आया राजस्व एवं पुलिस का अमला....

भुईमाड मे कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने सडकों पर नजर आया राजस्व एवं पुलिस का अमला....

भुईमाड(ईन्यूज एमपी सीधी जिले के आदिवासी विकासखंड कुशमी के भुईमाड इलाके में कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने पुलिस एवं राजस्व का अमला सडकों पर नजर आया, आपको बता दें कि सीधी जिले में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बड़ी तेज रफ्तार से बढ़ रहा है, जिसमें दिन-प्रतिदिन दोहरा शतक पाज़िटिव मरीजों में इजाफा हो रहा है वहीं दूसरी ओर कुछ पाज़िटिव लोग भी स्वास्थ्य होकर अपने घर वापस हो रहें हैं, हालांकि बढ़ते कोरोना के मद्देनजर रखते हुए जिला कलेक्टर ने संपूर्ण जिले में पूर्णतः कोरोना कफ्यू लागूं किया हुआ है, और पुलिस प्रशासन भी नियमों का पालन कराने के लिए अपनी कमर कस कर चाक-चौबंद सुरक्षा दे रही है।, वहीं सोमवार को जिले के भुईमाड क्षेत्र के राजस्व अमला राजस्व निरीक्षण भुईमाड सुखदेव कुशवाहा, पटवारी भुईमाड लक्ष्मण साकेत एवं स्थानीय भुईमाड थाना प्रभारी संतोष चौरसिया ने भी अपनी बल को लेकर चौराहा भम्रण किया, साथ ही राहगीर एवं दुकानदारों को नियमों का पालन कराते नजर आए, साथ ही उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहाँ कि अनावश्यक घूमते,बिना मास्क पहने व्यक्ति नजर आते हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएंगी, इतना ही नहीं यदि जो दुकानदार नियमों के विरुद्ध अपनी दुकान खोलता दिखा तो उसकी दुकान भी सील करने की कार्यवाही की जाएगी।

Share:

Leave a Comment