enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी जिले में लागू रहेगा कोरोना कर्फ्यू , सात मई तक रहेगा लाकडाउन....

सीधी जिले में लागू रहेगा कोरोना कर्फ्यू , सात मई तक रहेगा लाकडाउन....

सीधी ( सचीन्द्र मिश्र) वैश्विक महामारी कोविड 19 को दृष्टिगत रखते हुये डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी ने कोरोना कर्फ्यू की तारीख बढा दी है , प्राकृतिक आपदा प्रवंधन समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार कोरोना कर्फ्यू आगामी सात मई तक निरंतर लागू रहेगा । बैठक में क्षेत्रीय सांसद रीति पाठक , सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल , समाजसेवी इन्द्रशरण सिंह चौहान , गुरुदत्त शरण शुक्ल " मालिक " कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी , एसपी पंकज कुमावत , सीईओ राकेश शुकल सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे ।

बतादें कि आज सम्पन्न हुई प्राकृतिक आपदा प्रवंधन समिति में लिये गये निर्णय के अनुसार जिले में सात मई तक निरंतर धारा 144 लागू रहेगी , और बढाई गई तिथि में कोरोना कर्फ्यू का और कड़ाई से पालन किया जायेगा । एक ओर शादी विवाह के कार्यक्रम में मात्र 10 लोगों को एकत्र करने की अनुमति होगी वंही अन्तर्राजीय बशों के संचालन में प्रतिवंध रहेगा तो दूसरी ओर सब्जी फल डेयरी की दुकानें अब सुबह11 बजे तक खुली रहेगी ।

Share:

Leave a Comment