enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश लोकायुक्त रीवा की वड़ी कार्यवाही , दो महिला अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार ...

लोकायुक्त रीवा की वड़ी कार्यवाही , दो महिला अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार ...

रीवा (ईन्यूज एमपी)- रीवा जिले के मऊगंज तहसील अंतर्गत एक समूह संचालक से 10000 की रिश्वत लेते महिला बाल विकास की दो महिला अधिकारीयों को लोकायुक्त ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

जी हां बतादें कि महिला एवं बाल विकास विभाग की 2 महिला अधिकारी माया सोनी जो कि परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास कार्यालय मऊगंज जिला रीवा में पदस्थ हैं एवं अंजू त्रिपाठी सेक्टर पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास कार्यालय मऊगंज द्वारा मध्यान भोजन का बिल पास कराने के एवज में फरियादी राजेश वर्मा से ₹20000 की मांग की गई थी जिसकी शिकायत फरियादी द्वारा लोकायुक्त रीवा को किया गया था जिस पर आज कार्यवाही करते हुए लोकायुक्त टीम द्वारा दोनों महिला अधिकारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है लोकायुक्त कार्यवाही मे राजेश पाठक पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार सहित 12 सदस्य टीम शामिल रही ।
लोकायुक्त रीवा की इस कार्यवाही के वाद रीवा सहित सीधी जिले में हड़कंप मचा हुआ है कारण कि साझा चूल्हा यानी MDM के नाम पर इस विभाग में काफी गड़वड़ झाला है , आयोजित दिन कमीशन खोरी की खबरें आम हो चुकी हैं ।

Share:

Leave a Comment