रीवा (ईन्यूज़ एमपी): रीवा जिले में लगातार हो रही भारी बारिश और बाढ़ के चलते हालात बिगड़ गए हैं। मऊगंज जिले के क्षेत्र में निचले इलाकों में पानी भरने के कारण कई लोग अपने घरों की छतों पर फंस गए। हालात इतने गंभीर हो गए कि शुक्रवार रात SDRF की टीम को मोर्चा संभालना पड़ा। करीब 7 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दर्जनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं और बाढ़ का पानी घरों में घुस गया। निचले इलाकों में बने कच्चे मकान पानी के तेज बहाव में धराशायी हो गए। प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक, वही रीवा के पड़ोसी जिले मऊगंज में 47 कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचा है। SDRF की टीम ने कड़ी मशक्कत कर बाढ़ग्रस्त इलाकों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है। पीड़ितों को अस्थायी आश्रय स्थल, भोजन और प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा दी जा रही है। जिला प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा न करें और जलभराव वाले क्षेत्रों में न जाएं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी और मदद के लिए टीमें लगातार तैनात हैं।