enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश TI ने BPL परिवार की लड़की को दी धमकी: कहा घर गिरवा दूंगा, तुम वीडियो बनाओ..

TI ने BPL परिवार की लड़की को दी धमकी: कहा घर गिरवा दूंगा, तुम वीडियो बनाओ..

सतना (ईन्यूज एमपी): एक ओर जहां मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव गरीब और वँचित वर्ग को आवास और उनके सशक्तिकरण को प्राथमिकता दे रहे हैं वहीं जमीनी अधिकारी कर्मचारी सरकार की मंशा पर धूल झोंक रहे हैं । जी....हां ...मामला सतना जिले के जैतवारा थाना अंतर्गत मरवा गांव में प्रशासन की दबँगई का एक मामला सामने आया है जहां एक बीपीएल परिवार जयलाल द्विवेदी द्वारा खुदकी अपनी जमीन पर शौचालय बना रहा था तभी तहसीलदार के इशारे पर खाखीधारी पंहुच कर शौचालय का निर्माण कराने में रोंक लगा दी गई।

बताया गया है कि पड़ोसी की शिकायत पर स्थानीय टीआई अभिषेक पाण्डेय खुद गिरवाने पहुंच गए... वह भी बिना जाँच किए हुए. यहाँ तक की टीआई पीड़ित परिवार की लड़की को धमकी दे रहे हैं कि घर भी गिरवा दूंगा तुम वीडियो बनाओ...जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, बताया जा रहा है कि भूमि स्वामी जय लाल दुवेदी अपनी जमीन पर निर्माण कार्य करवा रहे थे, जिस पर उनके पड़ोसी ने झूठी शिकायत कर रसूख के जरिए दबाव डालकर पुलिस और तहसीलदार को ले जाकर उनका निर्माण गिरवा दिया गया है । निर्माण कार्य क्यूं रोंका गया यह समझ से परे है अब देखना यह है कि टीआई की इस हरकत पर जिले के पुलिस कप्तान क्या कार्रवाई करते हैं ...?

Share:

Leave a Comment