enewsmp.com
Home देश-दुनिया बहुमंजिला इमारत गिरी, दो की मौत, घटना की जांच के आदेश

बहुमंजिला इमारत गिरी, दो की मौत, घटना की जांच के आदेश

दिल्ली (ईन्यूज एमपी)-नोएडा में शुक्रवार देर शाम एक तीन मंजिला औद्योगिक इकाई की इमारत का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया। हादसे में इमारत परिसर में ही रह रहीं औद्योगिक इकाई के मालिक की पत्नी सहित मौजूद पांच लोग मलबे में दब गए। पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमों ने घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल भेजा, जहां दो की मौत हो गई। जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट को हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। फैक्ट्री प्रबंधन का कहना है कि परिसर में हादसे के समय पांच लोग ही मौजूद थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में भवन के ध्वस्त होने की घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर, गौतमबुद्धनगर को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य संचालित कराने तथा घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।


सेक्टर 11 में एफ-62 स्थित प्लाट पर राष्ट्रीय मनुवादी पार्टी के अध्यक्ष आर के भारद्वाज की शक्ति टेक्नोफेब प्रोडक्ट के नाम से इलेक्ट्रिकल पैनल बनाने की औद्योगिक इकाई है। निर्माण कार्य के दौरान ही फैक्ट्री में पैनल बनाने का काम किया जा रहा था। कोविड-19 के चलते शुक्रवार को आधे से भी कम कर्मचारी काम पर थे। शाम पांच बजे की शिफ्ट समाप्त कर वह घर चले गए। शाम करीब सात बजे इमारत का एक हिस्सा गिर गया। इमारत में काम कर रहे प्लंबर कानपुर निवासी गोपी, छपरौली, बागपत निवासी जैनेंद्र, दिल्ली निवासी सागर, आशू और आर के भारद्वाज की पत्नी कैलाश भारद्वाज मलबे में दब गए।

Share:

Leave a Comment