enewsmp.com
Home क्राइम सीधी- मजदूर से लूटपाट व मारपीट करने वाले आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार.....

सीधी- मजदूर से लूटपाट व मारपीट करने वाले आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन तथा नवागत थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनोज सोनी के कुशल नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा- सूरत से मजदूरी कर घर लौट रहे विपिन कुमार प्रजापति से लूटपाट एवम मारपीट करने वाले आरोपी रविनंदन तिवारी पिता रामसुशील तिवारी एवम राघवेन्द्र तिवारी पिता रामसुशील तिवारी दोनों निवासी भोलगढ़ थाना चुरहट को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही के उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है।


बता दें कि फरियादी विपिन कुमार प्रजापति ने दिनांक 13.03.2022 को थाना कोतवाली में रिपोर्ट किया कि मै ग्राम तरका थाना बहरी का रहने वाला हूँ मै घर से काम करने सूरत गया था वहां से दिनांक 7/03/22 को सीधी रात्रि करीब 8.30 बजे पहुंचा था। पुराना बस स्टैण्ड में उतरा तो आटो जिसमे 1121 लिखा था का चालक मिला जो मुझे बोला कि कहा जाना है तब मैं बहरी जाने को बताया। आटो में दो लोग बैठे थे एक चला रहा था जो बोले कि हम भी बहरी जा रहे है चलो तब मे आटो मे बैठ गया तो आटो चालक आटो गोरियरा बन्धा जंगल में ले गया एवं जंगल में आटों खड़ा कर मेरे साथ मारपीट कर आटो में बैठे दोनों व्यक्ति मुझसे 11हजार300/- रुपये लूट लिये फिर आटो बाले मुझे जंगल में छोड़कर भाग गये थे डर के कारण में घर चला गया था। आज रिपोर्ट करता हूं कृपया उचित वैधानिक कार्रवाई करें।
मामला गंभीर होने के कारण नवागत थाना प्रभारी कोतवाली मनोज सोनी द्वारा मामला पंजीबद्ध करते हुए विशेष टीम गठित कर आरोपियों की पता तलाश एवम वैधानिक कार्यवाही हेतु रवाना किया गया । कोतवाली पुलिस की विशेष टीम द्वारा अथक प्रयास , साईबर सेल सीधी की सहायता एवम मुखबिर तंत्र के माध्यम से आरोपी रविनंदन तिवारी पिता रामसुशील तिवारी एवम राघवेन्द्र तिवारी पिता रामसुशील तिवारी दोनों निवासी भोलगढ़ थाना चुरहट को मामला पंजीबद्ध होने के महज 24 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर थाना लाई एवम पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किए । जिसके पश्चात वैधानिक कार्यवाही के उपरांत दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहा से जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है।
उपरोक्त समस्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनोज सोनी ,उप निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह राजपूत , सहायक उप निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह, पी डी सोनवंशी, प्रधान आरक्षक राजकुमार मिश्रा, आर0 आजाद खान एवम साईबर सेल से प्रदीप मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Share:

Leave a Comment