enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश उपार्जन केन्द्र प्रभारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर ब्लैक लिस्टेड घोषित...

उपार्जन केन्द्र प्रभारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर ब्लैक लिस्टेड घोषित...



रीवा ( ईन्यूज एमपी) खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान खरीदी के दौरान उपार्जन नीति का उल्लंघन करने व अनियमितता के आरोप में केन्द्र प्रभारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं सेवा सहकारी समिति सितलहा को भविष्य में उपार्जन कार्य हेतु ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि सेवा सहकारी समिति सितलहा को ग्राम अकौरी, जवा में धान खरीदी हेतु अधिकृत किया गया था। खरीदी केन्द्र पर लगभग 1520 Ïक्वटल धान की स्पॉट सार्टेज प्रमाणित हुई। इससे स्पष्ट होता है कि समिति प्रबंधक/केन्द्र प्रभारी द्वारा फर्जी कृषकों के नाम पर अपने स्वार्थ पूर्ति हेतु धान की फीडिंग कर ली गई। परंतु खरीदी केन्द्र पर धान उपलब्ध नहीं है। अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने संबंधितों को ब्लैक लिस्टेड करते हुए समिति प्रबंधक को निर्देश दिए हैं कि सार्टेज धान की मात्रा तत्काल भण्डारण केन्द्र में जमा कराएं जिससे वास्तविक कृषकों का भुगतान समय पर हो सके अन्यथा संस्था/केन्द्र प्रभारी के विरूद्ध अभियोजन की कार्यवाही की जाएगी।

Share:

Leave a Comment